नई दिल्ली

दिल्ली NCR में इन मकानों के लिए मारामारी, सिर्फ दस लाख में मिल रहे है 3 BHK Flats

नई दिल्ली :- देश के हर कोने से लोग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने सपनों को पूरा करने के लिए जाते हैं. वहां रहते हुए उन्हें मकान की भी आवश्यकता होती है. सभी लोग चाहते हैं कि दिल्ली में उनका अपना सपनों का एक घर हो. इसके साथ ही अधिकतर लोग Investment करने के लिए भी दिल्ली में मकान खरीदना पसंद करते हैं. पिछले कुछ समय में देखा गया है कि दिल्ली में 1 BHK और 2 BHK Flats की जगह 3 BHK फ्लैट की Demand बढ़ रही है. दिल्ली NCR के  गुड़गांव, नोएडा तथा फरीदाबाद में फ्लैट की Demand सबसे ज्यादा की जा रही है. आजकल खरीददारी छोटी Property की जगह बड़ी Property खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

flat 2

कोरोना ने समझायी बड़े घर की कीमत

नवराज ग्रुप के Managing director ने एक बयान देते हुए कहा कि बड़े घरों की डिमांड केवल Metro Cities में ही नहीं बल्कि गुड़गांव के आसपास के क्षेत्र में भी काफी बढ़ रही है. कंट्री ग्रुप के डायरेक्टर अमित मोदी ने बताया कि Covid -19 महामारी के बाद लोगों के जीवन के तौर – तरीकों में बहुत बदलाव देखे गए हैं, जिससे Buyers की सोच भी बदली है. जब कोरोना में घर के सदस्यों को Quarantine होने की आवश्यकता होती थी तब उन्हें अधिक कमरों की जरूरत महसूस हुई. शायद यही कारण है कि अब खरीदार 2BHK से अधिक 3 बीएचके के फ्लैट खरीदने के प्रति अपना रुझान दिख रहे है.

3 बीएचके फ्लैट की मांग बढ़ी 

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली एनसीआर के साथ – साथ Mumbai Metropolitan Region, बेंगलुरु,  हैदराबाद कोलकाता, चेन्नई तथा पुणे में 35% लोगों ने 45 से 90 लाख रुपए कीमत वाले तथा 24% लोगों ने 90 लाख से डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत वाले घर खरीदे हैं. जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह सभी फ्लैट 3 BHK हैं.

गुरुग्राम बना खरीदारों की पहली पसंद

मिली रिपोर्ट के अनुसार रहेजा डेवलपर्स के एक सदस्य ने बयान दिया कि वर्तमान समय में भारतीय Home Buyers बड़े घरों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. हमेशा की तरह गुरुग्राम लोगों के Attraction का केंद्र रहा है, जहां लोग बड़े घरों की मांग कर रहे हैं. गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड तथा सोना क्षेत्र तेजी से विकसित होने वाले कॉरिडोर क्षेत्र में घरों की मांग बढ़ती जा रही है. एसके ए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि हाइब्रिड कार्य सेटिंग तथा Work From Home Model ने बड़े घरों की मांग को बढ़ा दिया है, क्योंकि वह अपने काम को कुशलता पूर्वक और आराम से करने के लिए एक बड़े आवास तथा अतिरिक्त जगह चाहते हैं. इसके अलावा निवेश के संबंध में भी खरीदार बड़े घरों की तरफ ज्यादा रुचि ले रहे हैं. यही कारण है कि दिल्ली एनसीआर में 3 बीएचके फ्लैट्स की Demand बढ़ रही है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button