UPI के जरिए पेमेंट करने वाले हो जाएं Alert, इन गलतियों से हो सकते हैं ठगी का शिकार
UPI Payment :- जैसा कि आपको पता है कि मौजूदा समय में यूपीआई का काफी इस्तेमाल हो रहा है, इसके जरिए लोग काफी आसानी से पेमेंट कर रहे हैं. आज के मौजूदा समय में लोगों को अपने साथ नगद रखने की आवश्यकता नहीं है. आप कुछ कार्ड या फिर एक क्लिक के जरिए ही पेमेंट कर सकते हैं. जहां पेमेंट करना इतना आसान हो गया है, वहीं दूसरी तरफ इसे कई तरह के फ्रॉड भी होते हैं. इसीलिए आपको यूपीआई से पेमेंट करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
लोग हो रहे हैं ऑनलाइन ठगी का शिकार
जैसा कि आपको पता है कि जैसे जैसे इंटरनेट की पहुंच लगभग सभी लोगों तक हों गई है वैसे-वैसे Online फ्रॉड भी बढ़ते जा रहे हैं. इस वजह से आर्थिक नुकसान भी हो जाता है. वहीं दूसरी तरफ, साइबर अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं, ठगी के लिए अब लोग पारंपरिक तरीको की बजाय ऑनलाइन ठगी को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं. आपके बस एक Click से ही आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली हो जाता है और कुछ सेकंड में ही आपका बैंक बैलेंस जीरो हो जाता है. आपने सुना भी होगा कि अधिकतर लोग आइडेंटिटी की चोरी फिशिंग घोटाले और डेटाबेस उल्लंघन का भी शिकार हो रहे है.
UPI से पेमेंट करते समय इन बातों का रखें ध्यान
वही इस प्रकार के खतरों से बचने के लिए सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर भी मौजूद है. इन पर भी लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए आपको अपने यूपीआई पिन को भूलकर भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.वहीं यदि आपके पास कोई सी अनजान नंबर से कोई लिंक आता है, तो आपको उस लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए.