हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हुइ मौज, हरियाणा सरकार देगी स्मार्टफोन
चंडीगढ़ :- डिजिटलाइजेशन के इस दौर में डिजिटल माध्यमो का प्रयोग बड़ी संख्या में किया जा रहा है. हरियाणा सरकार भी PM नरेंद्र मोदी द्वारा देखे गए डिजिटाइजेशन के सपने को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. डिजिटलाइजेशन के तहत ही हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को टैब वितरित किए थे. अब राज्य सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को Mobile फोन देने की तैयारी में है. मोबाइल फोन के जरिए अब हरियाणा सरकार आंगनबाड़ी केंद्रो पर आने वाले बच्चों के आंकड़ों पर नजर रखेगी.
स्मार्टफोन वितरण के लिए सीएम की मिली स्वीकृति
महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री कमलेश ढांडा नें जानकारी देते हुए बताया कि CM मनोहर लाल ने राज्य की महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को Mobile फोन देने के लिए मंजूरी दे दी है. वही फोन खरीदने के लिए सरकार नें 28 करोड़ 19 लाख रूपये के Budget को भी मंजूरी दे दी है. करीब 28,484 स्मार्टफोन आंगनबाड़ी Worker के लिए खरीदे जाएंगे. आंगनबाड़ी वर्करो को इन मोबाइल फोनो में चलने वाली विशेष एप्लीकेशन पर बच्चों से संबंधित डाटा डालना होगा.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दो सप्ताह दी जाएगी ट्रेनिंग
राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि उच्च अधिकार प्राप्त खरीद कमेटी के माध्यम से आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओ को यह Mobile फोन दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अगले 3 महीने के अंदर- अंदर सारी प्रक्रियाएं पूरी कर लेने के बाद कार्यकर्ताओं को ये Smart फोन दिए जाएंगे. इतना ही नहीं महिला कार्यकर्ताओं को फोन चलाना सीखने के लिए 2 सप्ताह की विशेष Training भी दी जाएगी.
App के जरिए इन सबका रखा जाएगा ख्याल
इसके अलावा कमलेश ढांडा ने बताया कि फोन में पोषण Tracker और बाल संवर्धन App के माध्यम से नैनिहालो पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं से लेकर नवजात शिशुओ, 6 साल के बच्चे, और दूध पिलाने वाली महिलाओं का सारा Data ट्रैकर एप पर डाला जाएगा. इसके अलावा फोन के लिए SIM कार्ड भी विभाग की तरफ से दिए जाएंगे. इस App के जरिए बच्चों की संख्या, Weight, वजन Machine, कुपोषित बच्चों की संख्या, टीकाकरण, प्रीस्कूल शिक्षा सभी का ध्यान रखा जाएगा.