चंडीगढ़

Dial 112: हरियाणा में आए कोई भी संकट तो सिर्फ इस नंबर पर करें एक कॉल, हाथों हाथ पहुंचेगी मदद

चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण नंबर जारी किए हुए हैं. किसी को भी अगर सहायता की जरूरत होती है तो वह तुरंत इन नंबरों पर Call करके सहायता ले सकता है. बहुत से Number ऐसे भी हैं जो महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा और कोई अन्य दुर्घटनाओ के लिए जारी किए गए है. परंतु अब से आपको किसी भी अपराध, प्राकृतिक आपदा, आगजनी या फिर कोई अन्य दुर्घटना की जानकारी केवल एक नंबर 112 पर देकर मदद ले सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bus pcr dial 112

24 घंटे दी जाएगी आपातकालीन सेवाएं  

प्रदेश के नागरिकों को आपातकालीन सुविधा देने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा डायल 112 सुरक्षा प्रणाली लागू की गई है. लोगों को अलग- अलग नंबर याद करने मे दिक्कत होती थी, परंतु यह एक नंबर सरलता से याद किया जा सकता है. हरियाणा सरकार ने इस प्रणाली को All-In-One नाम दिया है. इस नंबर के माध्यम से प्रदेश की करीब 2.5 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या के लिए प्रत्येक 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं पहुंचाई जाएगी.

अब तक आ चुकी 86 लाख से अधिक Call 

हरियाणा सरकार ने 100, 101 और 108 नंबरों पर दी जाने वाली सेवाओ को भी Dail- 112 सुरक्षा प्रणाली में शामिल कर दिया है. लोगों को आपातकालीन सेवाएं देने के लिए यह नंबर वर्ष 2021 में जारी किया गया था. तब से लेकर अब तक इस नंबर पर कुल 86 लाख से भी अधिक Call आ चुकी है. डायल 112 सेवा के संचालन हेतु करीब 630 इमरजेंसी वाहन पूरे प्रदेश में सेवा हेतु तैनात किए गए हैं. इन वाहनों में कुछ विशेष उपकरण लगाए गए हैं जो वायरलेस और GPS युक्त है, ताकि घटनास्थल को तलाशने में आसानी रहे.

चंद मिनटो मे मिलेगी सेवा 

हरियाणा के DGP शत्रुंजीत कपूर नें जानकारी देते हुए बताया कि कुछ आपातकालीन नंबरों की सेवाओं को एक करके Dail 112 मे शामिल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि डायल 112 के तहत अतिरिक्त इमरजेंसी वाहनों को तैनात किया गया है. यह मात्र 8 मिनट में घटनास्थल पर पहुचने का दावा करते हैं. Dail 112 की सेवाएं 24 घंटो के लिए लागू रहेगी. हरियाणा सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य संकटग्रस्त व्यक्तियों तक त्वरित सेवा पहुंचाना है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button