हरियाणा में अब चंद मिनटों में तैयार होगा जाति प्रमाण पत्र, सरकार ने तैयार किया ये वाटरप्रूफ प्लान
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार नें लोगों की आर्थिक स्थिति का पता लगाने और योग्य उम्मीदवारों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) आईडी को लागू किया था. हरियाणा में करीब सभी परिवारों की पहचान पत्र आइडी बनकर तैयार हो चुकी है. परंतु कुछ परिवार पहचान पत्र ऐसे भी हैं जिसमें कुछ त्रुटियां पाई गई है और इन्हें दूर करने का प्रयास भी किया जा रहा है.
चंद मिनट में तैयार होगा ओबीसी सर्टिफिकेट
Wednesday को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रोएक्टिव OBC सर्टिफिकेट की शुरुआत की है. पहले नागरिकों को OBC सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कोर्ट जाना पड़ता था जहां पर सर्टिफिकेट को तैयार होने में करीब 5 से 6 दिन लग जाते थे. लेकिन अब नागरिक सरल Portal पर जाकर चंद मिनटो मे OBC सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं.
पीपीपी मे मौजूद डाटा के आधार पर बनेगा सर्टिफिकेट
CM ने बताया कि अब से नागरिको के ओबीसी सर्टिफिकेट PPP मे मौजूद डाटा के आधार पर Online तरीके से बनवाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में जब आपकी जाति सत्यापित हो जाती है, तो आप बिना किसी के हस्तक्षेप के सरल पोर्टल पर जाकर स्वयं PPP आईडी डालकर अपना OBC सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि PPP आईडी लागू करने मे सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को फेसलेस और पेपरलेस सेवाएं प्रदान करना है.
PPP के आधार पर बनेगा सर्टिफिकेट
इतना ही नहीं CM ने बताया कि परिवार पहचान पत्र आईडी में नागरिकों की आयु का भी डाटा सत्यापित किया जाता है. इसी आयु के आधार पर नागरिक के 60 वर्ष का होते ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से व्यक्ति का नाम जोड़ दिया जाता है. जिससे उसे पेंशन योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाता है. सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र में Verified आय और अन्य Data के आधार पर दिया जाएगा.