IND vs BAN Match: फाइनल से पहले बांग्लादेश का बड़ा उलटफेर, भारत को 6 रनों से रौंदा
स्पोर्ट्स डेस्क :- कल भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच सुपर 4 का Last Match खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने एक बड़ा उलट फिर करते हुए टीम इंडिया को 6 रनों से हरा दिया. बता दे कि बांग्लादेश की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. आखरी बार इस टूर्नामेंट में भारत पर बांग्लादेश की टीम ने साल 2012 में जीत हासिल की थी, अब रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने Team India को 6 रनों से हरा दिया.भारत की इस टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में यह पहली हार है, हालांकि इस मैच की हार या जीत से टूर्नामेंट पर किसी प्रकार का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा. भारतीय टीम पहले ही फाइनल में Entry कर चुकी है.
रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम की 6 रनों से हार
अब भारतीय टीम का फाइनल में मुकाबला श्रीलंका की टीम के साथ 17 September को होगा. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 265 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 259 रन पर ही ऑल आउट हो गई, जिस वजह से भारतीय टीम यह मुकाबला 6 रनों से हार गई. आखिरी की 18 बॉल में भारतीय टीम को 31 रनों की आवश्यकता थी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर बैटिंग कर रहे थे. दोनों ने कुछ अच्छे शॉट भी खेले, एक समय टीम को 12 बॉल पर 17 रनों की ही आवश्यकता थी.
फाइनल से पहले इन बड़े खिलाड़ियों को दिया गया था आराम
ऐसे में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने मुस्तफिजुर रहमान को बोल सौंप दी और रहमान ने 49 में ओवर की पहली बॉल पर शार्दुल ठाकुर और चौथी बॉल पर अक्षर पटेल का Wicket लेकर मैच का रुख दोबारा से बांग्लादेश की तरफ कर दिया और इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम को 6 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम पहले ही Final में एंट्री कर चुकी थी इस वजह से कप्तान रोहित शर्मा की तरफ से टीम में बड़े बदलाव भी किए गए थे. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, बुमराह, सिराज और कुलदीप जैसे बड़े प्लेयर्स को आराम दिया गया था. वही तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और शार्दुल को मौका दिया गया था.