Sonipat News: हरियाणा रोडवेज को नहीं मिल रहे खाटू धाम जाने वाले यात्री, विभाग को रोजाना हो रहा है लाखों का नुकसान
सोनीपत :- खाटू श्याम जाने वाले भक्तों के लिए सोनीपत से रोडवेज ने 2 महीने पहले बस चलाने का ऐलान किया था. बता दे कि दो महीना के बाद भी बस सवारी का इंतजार कर रही है. इस रूट पर प्राप्त यात्री ना मिलने की वजह से Roadways को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. रोडवेज अधिकारी भी इस स्थिति से काफी परेशान है और अब वह इस स्थिति से पार पाने की तैयारी में लगे हुए हैं. Sonipat से Khatu Shyam रूट पर सीधी बस सेवा मिलने के बारे मे अब लोगों को जागरूक किया जाएगा. जिससे कि आने वाले समय में रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो सके.
इस रूट पर रोडवेज बस को नहीं मिल रहे है यात्री
परिवहन मंत्री की तरफ से जुलाई महीने में एक जरूरी बैठक की गई थी, जिसके बाद खाटू श्याम के लिए बस सेवा को शुरू किया गया था. इस Bus Service को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य था कि खाटू श्याम जाने वाले लोगों को दिल्ली की दौड़ ना लगानी पड़े और वह सीधे यही से सुविधा का लाभ उठा सके. 2 महीने बाद भी इस रूट पर यात्रियों की संख्या में किसी प्रकार का कोई भी इजाफा नहीं हुआ है. Roadways अधिकारियों का मानना है कि अभी भी अधिकतर लोगों को Sonipat से खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने के बारे में जानकारी ही नहीं है, जिस वजह से वह इस सुविधा का लाभ भी नहीं ले पा रहे है.
लोगों को किया जाएगा इस बस सेवा के बारे में जागरूक
रोडवेज कर्मचारियों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि खाटू श्याम रूट पर सप्ताह के पहले 5 दिन यानी कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक यात्रियों की संख्या बेहद कम होती है. इन दिनों उन्हें 10 से 15 सवारियां ही मुश्किल से मिल पाती है, वहीं Saturday को यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. अब Roadways की तरफ से प्रयास किया जा रहे हैं कि आम दिन में भी यात्रियों की संख्या में इजाफा हो सके. मंत्री के आदेश पर इस Route पर Bus सेवा को शुरू किया गया था.