LPG Gas Price: मोदी जी के जन्मदिन में आम जनता को बड़ा तोहफा, अब सिर्फ 400 रूपए में मिलेगा LPG गैस सिलेंडर
नई दिल्ली :- जैसा कि आपको पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से साल 2014 में कई ऐसी योजनाएं लांच की गई थी, जिनका आज के मौजूदा समय में आम नागरिकों को काफी लाभ मिल रहा है. इन्हीं में से एक योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी है. इस योजना के जरिए न केवल ग्राहकों को Free Gas Connection मिल रहा है. इसके साथ ही उन्हें सब्सिडी का लाभ भी दिया जा रहा है. Subsidy की वजह से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रहे लाभार्थियों को 20 दिन पहले के मुकाबले में अब 400 रूपये सस्ता गैस सिलेंडर मिल रहा है आपको भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा, परंतु यह सच है.
घरेलू गैस सिलेंडर पर मिल रहा है 400 रूपये का लाभ
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. PM नरेंद्र मोदी की तरफ से साल 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को महिलाओं को Free में गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने था . इस योजना का मुख्य उद्देश्य लकड़ी या दूसरे तरीके से खाना पकाने वाली महिलाओं को धुएं से बचाना था. इस योजना के तहत लाभार्थियों को पहली बार Gas Cylinder और एक गैस चूल्हा फ्री में उपलब्ध करवाया गया.
1 साल में मिल सकते है अधिकतम 12 सिलेंडर
सरकार योजना के लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रूपये की सब्सिडी भी देती है और उन्हें साल भर में अधिकतम 12 बार सिलेंडर मिल सकता है. देश की राजधानी दिल्ली में 20 दिन पहले जहां आम नागरिकों को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए 1103 का भुगतान करना पड़ रहा था, उसके बाद सरकार की तरफ से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रूपये की कटौती की गई. उसके बाद लोगों को 903 रुपए में सिलेंडर मिला, वहीं अब उज्ज्वला योजना के तहत लाभ लेने वाले लाभार्थियों को Gas Cylinder पर 200 रूपये का और लाभ मिल रहा है, यानी कि उन्हें महज 703 रुपए में ही सिलेंडर मिल रहा है.