CM मनोहर लाल की बड़ी घोषणा, हरियाणा में जल्द होगी 1000 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति
सिरसा :- रविवार को देशभर मे कई भाजपा नेताओं के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान हरियाणा में भी CM मनोहर लाल खट्टर ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. CM ने हरियाणा के सिरसा जिले में PM के जन्मदिन के अवसर पर “सफाईकर्मी सम्मान समारोह” आयोजित किया. इस कार्यक्रम में जिले के सभी सफाई कर्मचारियों को भी Invite किया गया था.
सफाई कर्मियों के लिए चलाई गई योजनाए
CM नें सफाई कर्मी सम्मान समारोह के दौरान पहले पीएम नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की. इसके बाद उन्होंने सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सफाई कर्मचारियों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई हुई है. उन्होंने बताया कि PM नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ अभियान मे सबसे ज्यादा सफाई कर्मियों का ही योगदान रहा है.
बच्चों को दे अच्छी शिक्षा
इसके अलावा CM नें कार्यक्रम में बोलते हुए कहां कि PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे देश को विश्व भर में नई पहचान मिली है, जिस वजह से आज भारत का नाम विश्व के प्रमुख देशों में लिया जाता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज PM के द्वारा गरीब वर्ग के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाएं ताकि भविष्य में जाकर वे अच्छे और कामयाब इंसान बन सके.
1000 नई सफाई कर्मचारियों की होगी नियुक्ति
इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज के दिन PM के जन्मदिन के साथ- साथ प्रदेश भर में विश्वकर्मा Day भी मनाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहां कि इस समय प्रदेश में करीब 10000 से अधिक सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं और जल्द ही 1000 नए सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आज के मशीनी युग में लगभग सभी कार्य मशीनों के जरिए किए जा रहे हैं. इसलिए सरकार की तरफ से सफाई कर्मियों के लिए भी आधुनिक मशीने उपलब्ध करवाई जा रही हैं.