चंडीगढ़

BPL Ration Card News: हरियाणा सरकार अब इन परिवारों को देगी दो लीटर सरसों का तेल, आप भी इस तरह कर सकेंगे प्राप्त

चंडीगढ़ :- गरीब परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने राशन कार्ड की शुरुआत की थी. राशन कार्ड के माध्यम से गरीब परिवारों को गेहूं, चावल, तेल और अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की जाती है. हाल ही में हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र (PPP) लागू किया है जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का पूरा Data दर्ज होता है. साथ ही इसमें परिवार की वार्षिक आय भी शामिल होती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rasan card rasan depot

इतनी आय वालों को नहीं मिलेगा सरसों का तेल

अब तक हरियाणा सरकार BPL और AAY कार्डधारकों को गेहूं, चावल और सरसों का तेल दे रही थी. हाल ही में सरकार द्वारा जारी घोषणा नें BPL और AAY कार्ड धारकों को बड़ा झटका दिया है इस संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन कार्ड धारकों की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से ऊपर है, ऐसे परिवारों को सरसों का तेल नहीं दिया जाएगा.

इन कार्ड धारकों को दिया जाएगा 2 लीटर सरसों तेल 

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय की तरफ से जारी आदेशों में बताया गया है कि अब आपको केवल तभी तेल मिलेगा जब आपकी वार्षिक आय 1 लाख रुपए तक होगी. फिर चाहे आप BPL श्रेणी में आते हो या फिर AAY श्रेणी में हो. 1 लाख से कम इनकम वालों को 40 रूपये में 2 लीटर सरसों का तेल दिया जाएगा. निदेशालय ने पिछली 14 जुलाई और अब शुक्रवार को पत्र क्रमांक 9934 जारी किया है.

डिपो होल्डर भी हुए चिंतित

जहां एक तरफ BPL और AAY कार्डधारक तो चिंता में है ही वहीं दूसरी तरफ Depot होल्डर भी चिंता में बने हुए हैं. Depot होल्डरो का कहना है कि जब भी कार्ड धारक राशन लेने के लिए Depot में आते हैं सरसों तेल के बारे में पूछते हैं. जब उन्हें तेल नहीं मिलता वे वाद विवाद करने लग जाते हैं. ग्राहकों का कहना है कि BPL और AAY कार्ड होने के बावजूद भी उन्हें सरसों का तेल क्यों नहीं दिया जा रहा.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button