Haryana School News: अब हरियाणा के स्कूलों में निरीक्षण के लिए पहुंचेंगे टीमें, 300 अधिकारियों को लगी ड्यूटी
सोनीपत :- पिछले वर्ष हरियाणा सरकार के द्वारा शिक्षा दीक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. परीक्षाएं नजदीक होने के कारण यह कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ गया था, लेकिन अब एक बार फिर से यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत 300 अधिकारियों की Team तैयार की गई है. ये टीमे जिले के अलग-अलग राजकीय विद्यालयों में पहुंचकर निरीक्षण करेगी. Education ऐसा माध्यम है जिस पर बच्चों का भविष्य निर्भर करता है.
किसी भी समय पहुंच सकती है टीमें
शिक्षा दीक्षा कार्यक्रम के तहत गठित Team में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, निदेशक स्कूल शिक्षा हरियाणा, अतिरिक्त निदेशक शामिल रहेंगे. शिक्षा अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 22 September को यह टीमें जिले के स्कूलों में निरीक्षण के लिए पहुंच सकती है. यह टीम सुबह प्रार्थना सभा से लेकर School की छुट्टी होने तक विद्यालयों में ही रहेगी और एक-एक पहलू की जांच करेगी.
टीम द्वारा जांच किए जाने वाले पहलू
- कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थित 100 फीसदी होना.
- विद्यालय में पेयजल, शौचालय, कक्षा कक्ष की सुविधा होना.
- विद्यालय का भवन दुरुस्त हो.
- अध्यापक की दैनिक डायरी और विद्यार्थियों का हाजिरी रजिस्टर Update होना चाहिए.
- विद्यालय में बच्चों को वितरित की गई पुस्तकों का पूरा ब्यौरा रजिस्टर में होना.
- पिछली कक्षाओं के परीक्षा परिणाम का रजिस्टर पूरा होना.
- सभी प्रकार के Fund और कैश बुक पूरी होना.
- ई-अधिगम का रिकॉर्ड अपडेट होने के साथ-साथ बच्चों के पास टैबलेट होना.
- विद्यार्थियों के पास SCERT और NCERT के सभी पुस्तक व कॉपियां होना.
- सभी कॉपियां तिथि अनुसार चेक होनी चाहिए.
- मिड डे मिल का पूरा रिकॉर्ड, BIS क्लब रिकॉर्ड, सेनेटरी नैपकिन, बालिका मंच का रिकॉर्ड और टैबलेट स्टॉक रजिस्टर पूरा होना चाहिए.
टीमें करेगी स्कूलों का निरीक्षण
सोनीपत के जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि शिक्षा दीक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचेंगी. हालांकि टीमें किस तिथि को स्कूल में आएंगी और कौन- कौन से अधिकारी किस School में आएंगे इसकी अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं है. सभी स्कूल मुखियाओं को शुरुआत की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.