LIC Scheme: LIC ने लांच की चार नई कल्याणकारी योजना, 13 लाख लोगों की हो गई चांदी
नई दिल्ली :- भारतीय जीवन बीमा कंपनी भारत की Number One Insurance कंपनियों में से एक है. यदि आप भी इस बीमा कंपनी से जुड़े हैं तो यह खबर आपके लिए है. LIC अपने लाखों कर्मचारियों और एजेंटो के लिए खुशखबरी लेकर आई है. अपने कर्मचारियों तथा एजेंटों को लाभ देने के लिए Company ने ग्रेच्युटी लिमिट में बढ़ोतरी, एजेंट रिन्यूएबल कमीशन, टर्म इंश्योरेंस कवर और एक समान Family Pension देने की घोषणा की है.
एलआईसी की कल्याणकारी घोषणा
LIC की ओर से चार प्रकार की लाभकारी योजनाओं का ऐलान किया गया है. सबसे पहली घोषणा में एलआईसी ने ग्रेच्युटी लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है. दूसरी घोषणा में ग्रेच्युटी लिमिट बढ़ाने के अतिरिक्त जो कर्मचारी दोबारा नियुक्ति के बाद आते हैं, उन्हें Renewable Commission के लिए पात्र बनाने को भी स्वीकृति देने की घोषणा की है. इससे उन्हें वित्तीय स्थिरता मिलेगी.
इंश्योरेंस के कवर को बढ़ाने का फैसला
LIC ने एजेंटो के लिए Term Insurance के कवर को बढ़ाने की भी घोषणा की है. इसके माध्यम से कंपनी के Agents के परिवारों को आर्थिक सुरक्षा दी जा सकेगी. चौथी घोषणा में कंपनी के कर्मचारियों की एक समान 30 फ़ीसदी की दर से पेंशन बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस बारे में वित्त मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि इससे कंपनी के कर्मचारियों और एजेंटो को लाभ मिलेगा तथा उनकी Working Conditions में भी सुधार होगा.
13 लाख एजेंट को मिलेगा लाभ
इस बारे में वित्त मंत्रालय की ओर से X यानी ट्विटर पर एक Post Share की गई है. इस पोस्ट में बताया गया है कि LIC के एजेंटो और कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी उपाय को मंजूरी प्रदान कर दी गई है. ऐसा होने से कंपनी के एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों तथा 13 लाख Agents को भी लाभ प्राप्त होगा.