हरियाणा के कैथल में किसान की अनोखी पहल, बिना दहेज की शादियों में फॉर्च्यूनर की फ्री सेवा
कैथल :- आज के इस आधुनिक युग में समय के साथ- साथ लोगों की सोच भी बदलती जा रही है. कुछ लोग आज भी शादी विवाह के अवसर पर समाज में अपनी मान प्रतिष्ठा और शान शौकत बनाए रखने के लिए दहेज लेते हैं, जबकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें लड़की के सिवा कोई दहेज नहीं चाहिए होता. हरियाणा कैथल जिले में रहने वाला एक किसान जो खेती और CCTV कैमरे का कार्य करता है. उसने बिना दहेज वाली शादियों में Free बुकिंग देने के लिए फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी है.
शादी के लिए बुक होगी फ्री फॉर्च्यूनर गाड़ी
बता दें कि कैथल जिले के किसान ने बिना दहेज वाली शादियों में फॉर्च्यूनर गाड़ी की Free सेवा देने का ऐलान किया है. गाड़ी बुक करने वाले व्यक्ति को केवल Oil का ही खर्च देना होगा. कैथल के गांव रगड़ निवासी प्रवीण और पिन्नी चहल ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को विभिन्न फसलों जैसे गन्ना, सरसों, गेहूं आदि से सजाया हुआ है. प्रवीण चहल ने बताया कि उसने दहेज संबंधी कुरीतियों को खत्म करने के लिए तेल- तेल में डोली ले जाने का निर्णय लिया है. Kaithal गांव के इस किसान की पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है.
4 महीने पहले खरीदी थी गाड़ी
पिन्नी चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बाप मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों को पाल- पोषकर बड़ा करता है. उसके बाद बेटी की शादी में लाखों रुपए खर्च करता है, ऐसे में Daughter की शादी पर परिजनों पर दहेज का बोझ ना पड़े, इसलिए उसने यह अभियान चलाया है. उसने बताया कि 4 महीने पहले ही उसने फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी थी. यह गाड़ी बिना दहेज वाली शादियों के लिए बुक की जाती है. केवल तेल- तेल का खर्च गाड़ी बुक करने वाले को वहन करना पड़ता है.
इस अनूठी पहल का मुख्य उद्देश्य
पिन्नी ने बताया कि उसके इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य एक परिवार को उसकी बेटी की शादी मे होने वाले खर्च के बोझ से बचाना है, और लोगों को बिना दहेज वाली शादियों के लिए प्रेरित करना है. उसने बताया कि वे जिले में ही नहीं बल्कि कुरुक्षेत्र, Jind और जहां तक संभव हो सके वहां तक गाड़ी को लेकर जाएगा. उसने कहा कि उनकी इस मुहिम का प्रभाव उसके आसपास देखने को मिल रहा है.