Bank Overdraft Scheme: आपके बैंक खाते में नहीं है बैलेंस तब भी निकाल सकेंगे पैसे, जानें क्या है सरकार की नई स्कीम
नई दिल्ली :- NBFC की तरफ से अपने कस्टमर्स को एक विशेष सुविधा प्रदान की जाती हैं, जिसमें कस्टमर Bank में कम पैसा होने पर भी अधिक पैसा निकाल सकते हैं. इस सुविधा को ही Oberdraft की सुविधा कहा जाते है. Overdraft की यह Service सरकारी और प्राइवेट दोनों ही प्रकार के बैंक की ओर से उपलब्ध करवाई जाती है. ओवरड्राफ्ट ग्राहक के Saving या करंट अकाउंट से लिंक होता है.
अलग अलग ग्राहकों के लिए होती है अलग अलग सीमा
ग्राहक को कितने रुपये का ओवरड्राफ्ट दिया जाएगा और इसकी क्या Limit होगी, यह फैसला Bank करता है. यह लिमिट सभी ग्राहकों के लिए भिन्न भिन्न हो सकती है. आपको ध्यान रखना होगा कि ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत जितना पैसा निकालेंगे आपको एक तय Time में इसका भुगतान करना होगा. इस पैसे पर आपको Interest भी चुकाना होता है. ओवरड्राफ्ट सुविधा में ब्याज की Amount की गणना हर दिन के अनुसार की जाती है.
सिबिल स्कोर अच्छा होने पर मिलता है सुविधा का लाभ
ओवरड्राफ्ट की सुविधा लेने वाले ग्राहक का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त उसकी उम्र 21 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए. ग्राहक का सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए तब ही ग्राहक को इस सुविधा का लाभ मिल सकता है. ओवरड्राफ्ट फैसेलिटी के लिए Apply करने से पहले आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) भी देनी होती है.
लॉन की अपेक्षा देना होगा कम ब्याज
आपको इसके बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए. कुछ Bank में इस सुविधा के लिए प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती हैं. कुछ बैंक कस्टमर्स को यह सुविधा Preapproved उपलब्ध कराते है. वहीं, कई ग्राहकों को इसके लिए आवेदन करना होता है. आपको बता दें बैंक की यह Facility पर्सनल लोन की अपेक्षा काफी सस्ती होती है. इसमें आपको Loan की तुलना में कम Interest देना होता है.