Haryana News: हरियाणा को मिलेगा नया मेडिकल कॉलेज, 25 सितंबर को CM मनोहर लाल करेंगे भूमि पूजन
यमुनानगर :- मेडिकल लाइन से पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. जल्द ही जिले में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है. यमुनानगर जिले में वर्ष 2021 में Medical कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी. वहीं अब 25 September को हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर गुरु तेग बहादुर राजकीय Medical कॉलेज के भवन का शिलान्यास करेंगे. सबसे पहले भूमि पूजन किया जाएगा और फिर इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
997 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा कॉलेज भवन
यमुनानगर में बनाए जाने वाले तेग बहादुर राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम 29 May 2022 को CM मनोहर लाल खट्टर द्वारा रखा गया था. यह कॉलेज 997 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा. इसके भवन निर्माण के लिए DPR को भी मंजूरी दे दी गई है. 21 सितंबर 2021 को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और कार्यकारी एजेंसी के बीच इसे लेकर MOU भी साइन हो चुका है. इस कॉलेज का निर्माण कार्य ब्रिज एंड रूफ कंपनी आई लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.
पाजुपुर की जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए सही
जिला प्रशासन के द्वारा आरंभ में सेक्टर 22, 23 में अधिग्रहीत जमीन पर इस मेडिकल कॉलेज को बनाने का प्रस्ताव दिया था. परंतु बाद में सरकार नें निशुल्क जमीन ढूंढने के आदेश दिए थे. कई जगह जमीन देखने के बाद पाजूपुर की जमीन Medical कॉलेज के लिए काफी बेहतरीन लगी. क्योंकि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन नागरिक अस्पताल से 10 किलोमीटर के एरिया में होनी चाहिए और करीब 10 एकड़ जमीन पंचायती होनी चाहिए.
जिले से लगते अन्य राज्यों को भी होगा फायदा
पाजुपुर मे 20 एकड़ पंचायती जमीन खाली पड़ी हुई है. जिसका मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की टीम द्वारा 30 अक्टूबर 2021 को निरीक्षण कर Final कर दिया गया था. कॉलेज बनने से इसका फायदा आसपास के युवाओं को भी होगा. यहां पर जिले के साथ- साथ लगता हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के युवाओं को भी इस कॉलेज का फायदा मिलेगा. कॉलेज बने से न केवल युवाओं को फायदा होगा बल्कि स्थानीय लोगों को भी इलाज संबंधी सुविधाएं मुहैया हो पाएंगी.