Karnal News: अफ्रीका में नौकरी छोड़ हरियाणा के लाल ने शुरू की इस फसल की खेती, अब घर बैठे कमा रहा लाखों
करनाल :- प्रदेश में बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि युवाओं को नौकरी के लिए बाहर देश विदेशो तक जाना पड़ रहा है. वही बहुत सारे युवाओं का सपना होता है कि वह बाहर विदेश जाकर नौकरी करें और अच्छे खासे पैसे कमाए. हरियाणा के Karnal जिले के रहने वाले कुलदीप राणा ने दक्षिण अफ्रीका में लाखों की नौकरी छोड़ प्रदेश मे ही ड्रेगन Fruit की खेती कर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहा है.
घर बैठे कमा रहा लाखों रुपए
कुलदीप राणा आज इतना मशहूर हो गया है कि उसे विदशो तक के लोग जानते हैं. इस Fruit की खेती करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है. आज कुलदीप Job छोड़ ड्रैगन Fruit की खेती कर घर बैठे लाखों रुपए कमा रहा है. ड्रैगन फ्रूट एक रसदार और गुदेदार फल होता है जो की एक प्रकार की कैक्टस बेल है जिसे हेलोसेरस अंडस भी कहा जाता है. भारत मे इसे कमलम के नाम से जाना जाता है.
एक पीस बिकता है 80 से ₹100 मे
आज कुलदीप राणा का परिवार ड्रैगन Fruit की खेती करने में इतनी महारत हासिल कर चुका है कि देश विदेशो से लोग इनका ड्रैगन फॉर्म देखने आते हैं. उन्होंने केवल आधे एकड़ मे ही इस फसल की खेती करना शुरू किया था. इस खेती में कम लागत आती है और पानी की भी बचत होती है. वहीं अगर ड्रैगन फ्रूट की कीमत की बात करें तो इसका एक पीस कम से कम ₹80 से ₹100 तक होता है. एक पौधे से 10- 12 किलो तक फल आ जाता है. इस फल की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई रोग और किट नहीं लगता और ना ही इसमें इतना कीटनाशक का प्रयोग करना पड़ता.
क्या होता है ड्रैगन फ्रूट
ड्रैगन फ्रूट गुदेदार और रसीला फल होता है यह दो तरह के होते हैं सफेद और लाल. इसके Flowers बेहद सुगंधित होते हैं जो रात में खिलते हैं और सुबह तक झड़ जाते हैं. इसके एक पौधे से 8 से 10 फल प्राप्त होते हैं इसके एक फल का वजन 300 से 400 ग्राम होता है. इसका उपयोग सलाद, मुरब्बा, जेली और शेक बनाने में किया जाता है. यह फल कई प्रकार की बीमारियों के इलाज में प्रयोग किया जाता है. यह किसी बीमारी को जड़ से तो खत्म नहीं करता लेकिन उसके लक्षणों को कम कर देता है. यह हृदय रोगियों और कैंसर रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद होता है.