रोहतक न्यूज़

Haryana News: अब हरियाणा में हर ऑटो पर होगा यूनिक कोड, महिलाओं की सुरक्षा का रहेगा खास ध्यान

रोहतक :- हरियाणा सरकार प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. हमारे प्रदेश की महिलाएं अधिकतर स्थानों पर सुरक्षित नहीं है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार समय- समय पर विशेष Rule लागू रही है. हाल ही में हरियाणा पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूनिक Code लागू करने का निर्णय लिया है. रोहतक में सभी ऑटो पर चार अंको का Unique Code लगाया जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

auto 2

ऑटो पर लगेगा यूनिक कोड 

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा पुलिस में सभी ऑटो पर अलग- अलग चार अंको का यूनिक Code लगाने का फैसला यह है. इस Code में ऑटो चालक का नाम, फोटो, ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य संबंधित सारी Detail मौजूद होगी. इस यूनिक कोड को सीधे डायल 112 से Link किया जाएगा. यूनिक कोड वाला स्टीकर ऑटो पर 3 अलग-अलग जगहो पर लगाया जाएगा. यदि कोई घटना घटित होती है तो इस यूनिक कोड से तुरंत ऑटो चालक तक पहुंचा जा सकता है.

सभी ऑटो पर यूनिक Code लगवाना अनिवार्य  

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग नें लघु सचिवालय में ऑटो यूनियन पदाधिकारियो के साथ एक बैठक की, जिसमें सभी ऑटो पर यह Unique Code वाला स्टीकर लगाने का फैसला लिया गया. 31 October तक स्टीकर लगाने का कार्य किया जाएगा. इसके बाद 1 नवंबर से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, जिस दौरान Auto पर यूनिकोड चेक किया जाएगा. यदि ऑटो चालक यूनिक कोड नहीं लगवाते है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

अब महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं

रोहतक के पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग नें जानकारी देते हुए बताया कि रात के समय में महिलाएं और लड़कियां Auto मे सफर करते समय खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं. वहीं अगर ऑटो में कोई घटना हो जाती है तो औरतों को Auto का नंबर याद नहीं रहता. इसी स्थिति से बचने के लिए चार अंको के यूनिक कोड के Sticker जाएंगे. यह स्टीकर 3 जगह 2 ऑटो के बाहर और 1 ऑटो के अंदर लगाया जाएगा. कोई भी घटना घटित होने पर ऑटो में बैठी महिला इस नंबर को डायल 112 पर शेयर कर सकती हैं. इसके बाद ऑटो वाले पर तुरंत कार्यवाही की जा सकेगी.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button