PM Kisan Yojana: किसानों के आई लिए जरूरी अपडेट, अब PM किसान सम्मन निधि के 6000 रूपए लेने के लिए तुरंत करना होगा ये काम
झज्जर :- देश की आर्थिक सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का सबसे बड़ा योगदान रहता है. किसान स्वयं भूखा रहकर देश की जनता के लिए अनाज उगाता है. केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कई तरह की Scheme चलाई हुई है. इन्हीं योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना PM Kisan Yojana है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है.
किसानों के लिए ई केवाईसी करवाना अनिवार्य
जानकारी के लिए बता दे कि केंद्र सरकार नें किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने के लिए PM Kisan Samman Nidhi Yojana की शुरुआत की थी. इस योजना के अंतर्गत किसानों को सरकार के द्वारा 2000- 2000 रूपये करके तीन किस्तों में प्रत्येक वर्ष 6000 रूपये दिए जाते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान का पोर्टल पर पंजीकृत होने के साथ-साथ किसानों का E-KYC होना भी अनिवार्य है.
14 किश्तो का दिया जा चुका लाभ
जिले के DC नें जानकारी देते हुए बताया कि PMKSN योजना का लाभ लेने के लिए किसान जल्द से जल्द E-KYC करवा ले, वरना किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. जिला उपायुक्त ने बताया कि Portal 92,192 किसान पंजीकृत हैं, इनमें से केवल 70,394 किसानों नें ही E-KYC करवाया हुआ है जबकि 21,798 किसानों ने अभी तक E-KYC नहीं करवाया है. अभी तक सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत 14 किश्त जारी की जा चुकी है.
वेबसाइट पर जाकर कर ले डिटेल चेक
अगर किसानो को लगता है कि उन्हें इस योजना का लाभ मिलता रहे तो शेष किसान जिन्होंने ई केवाईसी नहीं करवाई है वे तुरंत ई- केवाईसी करवा ले. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के तकनीकी अधिकारी डॉ ईश्वर जाखड़ नें जानकारी देते हुए कहां कि यदि किसी किसान के खाते में अभी तक 14वीं किश्त की राशि नहीं आई है, तो आपको केंद्र सरकार की Website पर जाकर अपनी डिटेल चेक कर लेनी चाहिए. जिससे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.