Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब प्रदेश में जेलों के साथ लगती जमीन पर बनेंगे पेट्रोल पंप
कुरुक्षेत्र :- हरियाणा सरकार समय समय पर देश की सामाजिक अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. हाल ही में कुरूक्षेत्र Jail के साथ लगती खाली पड़ी जमीन पर Petrol पंप स्थापित किया गया है. जेल मंत्री रणजीत सिंह नें पेट्रोल पंप बनने के सफल प्रयोग के बाद अन्य जिलों की जेलों के साथ लगती जमीन पर भी Petrol पंप स्थापित करने का फैसला लिया है.
11 जिलों में ओर स्थापित किए जाएंगे पेट्रोल पंप
हरियाणा सरकार द्वारा कुरूक्षेत्र जेल के साथ लगती जमीन पर स्थापित पेट्रोल पंप के संचालन से सरकार को एक करोड रुपए तक की वार्षिक Income हुई है. जिस वजह से 11 जिलों की जेलों मे पेट्रोल पंप स्थापित करने के निर्णय को CM मनोहर लाल खट्टर ने भी मंजूरी दे दी है. यह पेट्रोल पंप Indian Oil Corporation द्वारा स्थापित किए जाएंगे. सरकार के इस फैसले से वाहन चालकों को सबसे अधिक फायदा होने वाला है.
कैदी बनाएंगे Jail मे प्रसाद
Jail मंत्री रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सालासर बालाजी धाम मंदिर में स्वामणी लगाने जाते हैं. स्वामणी के लिए श्रद्धालुओं को सवा मण प्रसाद की आवश्यकता होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए Bhiwani, महेंद्रगढ़ और हिसार जिले की जेलों में कैदियों द्वारा सालासर बालाजी का प्रसाद बनाया जाएगा. यह प्रसाद श्रद्धालुओं को 30% कम भाव पर दिया जाएगा.
कैदियों को मिलेगी तरह तरह की मिठाइयां
इसके अलावा जेल मंत्री ने कहा कि हाल ही में भिवानी में नई जेल बनकर तैयार हुई है. CM नें भिवानी जेल का उद्घाटन करते समय कैदियों की खुराक के लिए 14 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. पहले कैदियों को Jail में केवल दाल और रोटी ही दी जाती थी लेकिन अब से कैदियों को जेल में खाने के लिए सब्जी, दाल और मिठाई भी दी जाती हैं.जल्द ही अब फतेहाबाद, रोहतक और चरखी दादरी में भी नई Jail बनाई जाएगी. इस समय जेलों की क्षमता 21,500 है. जबकि हवालातीयों और कैदियों की संख्या 26000 के आसपास है.