Sonipat News: सोनीपत की बेटी ने बनाया नई तकनीक का ड्रोन, बैटरी खत्म होने पर आ जाएगा वापस
सोनीपत :- हरियाणा के युवा आज इतने समर्थ बन गए हैं कि उनकी सोचने समझने की क्षमता के जरिए वें कुछ भी महारत हासिल कर सकते हैं. दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल सोनीपत के इक्यूबेशन Centre के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए एक ड्रोन बनाया है. यह ड्रोन 10Km प्रति घंटे रफ्तार वाली हवा में स्थिर रह सकता है.
सीमा की सुरक्षा के लिए बनाएंगे उपकरण
दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल मे चल रहे इंक्यूबेशन मे विद्यार्थी बढ़- चढ़कर भाग ले रहे है. कुछ विद्यार्थियों ने 10 किलोमीटर प्रति घंटे हवा की रफ्तार में स्थिर रहने वाला ड्रोन बनाया है. इतना ही नहीं कुछ विद्यार्थियों ने भविष्य में सीमाओ की सुरक्षा के लिए उपकरण बनाने का निर्णय लिया है. यह ड्रोन GPS के जरिए अपने गंतव्य स्थान पर जा सकता है.
ड्रोन में किया गया जीपीएस सिस्टम का इस्तेमाल
इंक्यूबेशन Centre के थिंक बोट समिति के विद्यार्थी वंश बत्रा के नेतृत्व में यह ड्रोन बनाया गया है. इस ड्रोन को बनाने में GPS सिस्टम का प्रयोग किया गया है. पहले चरण में इसको बनाने के लिए माइक्रो कंट्रोलर का उपयोग किया गया है. इसमें आई कमियों को दूर करते हुए फ्लाइट कंट्रोलर का प्रयोग करके ड्रोन बनाया जाएगा जोकि 10 से 15 किलोमीटर तेज रफ्तार वाली हवा में भी स्थिर बना रहेगा. यह ड्रोन 500 मीटर की ऊंचाई तक 10 मिनट तक उड़ान भरे रह सकता है. इसके अलावा यह 1 किलोमीटर दूर तक जा सकता है.
भविष्य को लेकर किया जाएगा विचार विमर्श
वंश ने कहा कि भविष्य में इस ड्रोन में कुछ बदलाव किए जाएंगे. सबसे पहले तो इसकी बैटरी को बदला जाएगा ताकि यह 1 घंटे तक की स्थिर उड़ान भर सके. ज्यादा बैटरी होने के बाद यह 5 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगा. वहीं कुलपति प्रो. प्रकाश सिंह ने बताया कि विद्यार्थी स्वयं अपने Idea’s का प्रयोग करके कार्य कर रहे है और विद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों की हर संभव सहायता की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने जल्द ही एक मीटिंग आयोजित करने के लिए कहा जिसमें भविष्य में किए जाने वाले कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा.