अब हरियाणा में किराए पर ले सकेगे पार्क, सिर्फ इतने रुपये होगा किराया
अंबाला :- अंबाला नगर निगम ने फैसला लिया है कि अब वहां के वासी अपने घर के किसी छोटे-मोटे कार्यक्रम के लिए Park को किराए पर ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि यह कार्य कम्युनिटी सेंटर की तर्ज पर किया जा रहा है. जब भी लोग पार्क का उपयोग अपने घरेलू काम के लिए करेंगे तब उन्हें उसके लिए एक रकम देनी होगी.
सफाई के लिए आदेश जारी
पार्को को किराए पर देने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि पहले लोग पार्को का इस्तेमाल तो कर लेते थे, परंतु उसके बाद उसकी साफ – सफाई नहीं करते थे. इसे सभी लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब अंबाला नगर निगम ने फैसला लिया है कि Community Center की तर्ज पर निजी कार्यक्रमों के लिए अंबाला नगर निगम के अंदर आने वाले पार्कों को किराए पर दिया जाएगा. पहले देखा जाता था कि शहरों के पार्कों पर या तो अवैध कब्जा कर लिया जाता था या फिर उनकी हालत इतनी खराब होती थी कि वह किसी के काम नहीं आते थे. इसके साथ ही आसपास के लोग अपने निजी कार्यक्रमों के लिए भी Park का इस्तेमाल करते थे तथा बाद में साफ सफाई पर भी ध्यान नहीं देते थे. नगर निगम के इस फैसले से पार्को की हालत में सुधार देखा जाएगा.
डीएमसी दीपक सुरा का बयान
अंबाला नगर निगम के DMC दीपक सुरा ने अपने बयान में कहा कि जिस प्रकार लोगों को उनके बड़े कार्यक्रम करने के लिए Community Center दिए जाते हैं वैसे ही अब कार्यक्रमों के लिए पार्क भी किराए पर दिए जाएंगे. यानी कि अब लोगों को रस्म क्रिया, प्रदर्शनी जैसे अन्य कार्यक्रमों के लिए रकम देखकर ही पार्क में अपना कार्यक्रम करना होगा.
बिना अनुमति पार्क के इस्तेमाल पर कार्रवाई
यदि कोई व्यक्ति बिना नगर निगम की अनुमति के पार्क में शादी या Party करता दिखाई देगा तो उसके ऊपर नियमों के मुताबिक कार्यवाही की जाएगी. इस फैसले की खास बात यह है कि इससे पार्कों की हालत में तो सुधार आएगा ही साथ ही साथ नगर निगम की आमदनी भी होगी. जिन कार्यक्रमों में Ticket लगती है उनके लिए नगर निगम ने पार्क की फीस 50,000 रूपये रखी है. घरेलू उपयोग जैसे रस्म क्रिया आदि कार्यक्रमों के लिए पार्क की Fees दो से तीन हजार रूपये तय की गई है.