Jyotish: दिवाली पर इस दिशा में दीपक जलाना होता है अशुभ, बसा बसाया घर हो जाता है बर्बाद
नई दिल्ली, Jyotish :- जैसा कि आपको पता है कि दीपावली भारत में हिंदुओं का प्रमुख त्योहार माना जाता है, हर साल बड़ी धूमधाम से इस त्यौहार को पूरे देश में मनाया जाता है. दीपावली के त्यौहार को प्रकाश उत्सव के रूप में भी जाना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान श्री राम की कई सालों के बाद अपने घर वापसी हुई थी. इसी खुशी में दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है. लोग अपने घरों की सजावट करते हैं और दियो और पटाखों के साथ दीपावली का त्योहार काफी धूमधाम से मनाते हैं. भारतीय समाज में दीपावली के त्यौहार को भाईचारे का प्रतीक माना जाता है और सभी जाति और धर्म के लोग एक साथ मिलकर इस त्यौहार को मानते हैं, सभी एक दूसरे को बधाइयां देते हैं.
इस वजह से बढ़ जाता है दीपावली का महत्व
दीपावली के दिन अमावस्या है जिस वजह से ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही विशेष उपाय के बारे में जानकारी देने वाले हैं. यदि आप भी इन नियमों का पालन करेंगे, तो निश्चित रूप से मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हो जाएंगी और आपके घर में सुख समृद्धि और धन में भी वृद्धि के योग बनते हुए दिखाई देंगे.
इन बातों का रखना होता है सभी को विशेष ध्यान
जैसा कि आपको पता है कि हर कोई दिवाली के दिन घर के कोने-कोने में दीप प्रज्वलित करता है, परंतु कुछ ज्योतिष आचार्य और वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में दीपावली के दिन दीप जलाना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता, दक्षिण दिशा को यमराज की दशा माना जाता है. वही छोटी दीपावली जिसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं, ऐसी मान्यता है कि इस दिन यमराज पृथ्वी पर आते हैं और व्यक्तियों की मृत्यु का समय निर्धारित कर देते हैं
यदि हम दीपावली के दिन घर के दक्षिण दिशा में दीप प्रज्वलित करते हैं, तो यमराज को हमारे घर का मार्ग दिख जाता है. जिस वजह से हमारे घर पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. वही ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि दीपावली से पहले यमराज के निमित्त एक विशेष दीप चलाना काफी फायदेमंद भी हो सकता है. ऐसा करने से व्यक्ति का अकाल मृत्यु का भय भी समाप्त हो जाता है. आपको भूलकर भी इस दीपक को दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. इस दीपक को आप यदि चाहे तो पीपल के पेड़ या चौराहे पर रख सकते हैं या फिर किसी मंदिर में रख सकते हैं.