PM Kisan: मोदी सरकार ने किसानों को दी बड़ी खुसखबरी, अब पहले से भी आसान होगा ये काम
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार के द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. इन्हीं Schemes में से एक महत्वपूर्ण Scheme प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को 3-3 किश्तों में करके 6000 रूपये वार्षिक प्रदान करती है. अगर आप भी PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर आई है.
केंद्र सरकार ने शुरू किया Ai चैटबॉट
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी ने पीएम किसान Ai चैटबॉट लॉन्च किया है. जिससे किसानों को काफी सहायता मिलेगी. कृषि मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Ai- चैटबॉट “PM Kisan सम्मान निधि योजना” को ओर अधिक सुदृढ़ व इसकी पहुंच सभी किसानों तक बनाने के लिए यह एक अहम कदम है. इस दौरान कृषि सचिव मनोज अहूजा और अतिरिक्त कृषि सचिव प्रमोद मेंहरदा भी मौजूद रहे.
तुरंत प्रभाव से देता है स्पष्ट और सटीक जवाब
अतिरिक्त कृषि सचिव प्रमोद मेहरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चैटबॉट किसानों को उनके सवालों के जवाब तुरंत प्रभाव से तथा स्पष्ट और सटीक देता है. यह चैटबॉट वन स्टेप फाउंडेशन और भाषनी की मदद से विकसित किया गया है. इस चैटबॉट का मुख्य उद्देश्य किसानों को उपयोगकर्ता के अनुकूल मंच के साथ सशक्त बनाना है.
विभिन्न भाषाओं में तैयार किया गया यह एप्लीकेशन
Ai- Chatbot के माध्यम से पहले चरण में किसानो को उनकी आवेदन स्थिति, पत्र की स्थिति, भुगतान विवरण और अन्य योजनाओ से जुड़ी जानकारी देने में सहायता करेगा. PM किसान मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सुलभ Ai चैटबॉट इंटीग्रेटेड है. इतना ही नहीं यह आपको कई तरह की भाषाओं जैसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, ओड़िया, बंगाली के भी Option देता है. जल्द ही इसे 22 भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा ताकि विभिन्न भाषाओं से जुड़े किसान इसका फायदा उठा सके.