Haryana News: हरियाणा में चोरी छिपे से बाजरे की तस्करी का भय, सीमाओं पर नजर रखने के निर्देश जारी
चंडीगढ़ :- जैसा कि आपको पता है कि केंद्र सरकार की तरफ से Haryana में ढाई लाख टन बाजरे की खरीद को मंजूरी दे दी गई है. मंजूरी मिलने के साथ ही राज्य सरकार की कई प्रकार की परेशानियां भी बढ़ गई है. हरियाणा सरकार की तरफ से बाजरे की सरकारी खरीद का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. बता दे कि सीमा से सटे पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से बाजरे की तस्करी की भी संभावनाएं उत्पन्न हो रही है.ऐसे में यहां सख्ती करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
बाजरे की तस्करी पर सरकार का विशेष पहरा
इसी दिशा में Haryana के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से उपायुक्त को सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए और कहा गया कि बाजरे की तस्करी पर खास प्रकार की निगरानी रखी जाए.मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसके जरिए उन्होंने प्रशासनिक सचिवों और जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की. इस बैठक में निर्देश दिए गए की फसलों की कटाई से मेरी फसल मेरा बोरा पोर्टल पर मिसमैच डाटा को किसानों के साथ साझा किया जाए.
डाटा सत्यापित करने के दिए गए निर्देश
इसी दिशा में उपयुक्त की तरफ से दो-तीन दिनों में तुरंत Team गठित कर मौके पर भेजने के भी निर्देश दिए गए. Team की तरफ से डाटा को सत्यापित किया जाएगा. इसके अलावा भी किसानों के लिए एक जरूरी संदेश जारी किया गया, जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि तुरंत जिला कार्यालय में जाकर वह अपनी फसलों का Data सही करवा ले. 25 सितंबर से धान और बाजरे की खरीद भी शुरू होने वाली है, इसीलिए सत्यापन का कार्य काफी एक्शन मोड में किया जा रहा है.