Hisar News: हिसार डिपो मे पहुंची हरियाणा रोडवेज की पहली AC बस, इन रूटों के यात्री ले सकेंगे सफर का मजा
हिसार :- यदि आप भी हरियाणा रोडवेज की बसों में रोजाना सफर करते हैं, तो आपको निश्चित रूप से इस बारे में जानकारी होगी कि अभी तक आपको हरियाणा रोडवेज के बेड़े में सामान्य बसें ही देखने को मिल रही थी. अब Haryana Roadways की बसों में AC बसों को भी शामिल कर लिया गया है. परिवहन विभाग से Hisar डिपो में पहली AC बस पहुंच भी चुकी है,अब विभाग की तरफ से बाकी बसों का इंतजार किया जा रहा है.इन बसों में यात्रा करने से यात्रियों को विशेष प्रकार की सुविधा मिलने वाली है, यात्रियों को सर्दियों में गर्म व गर्मियों में ठंड की सुविधा मिलेगी.
हिसार के यात्रियों को मिलेगी यह बड़ी सुविधा
बता दे कि इन बसों में AC के साथ-साथ हीटर भी लगे हुए होंगे. सामान्य बसों की तुलना में यह बसें ज्यादा बेहतरीन होने वाली है, Roadways प्रशासन की तरफ से टिकट बुक करवाने के लिए यात्रियों को Online सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. पिछले काफी समय से यात्रियों की तरफ से इस प्रकार की बस की मांग की जा रही थी, अब परिवहन विभाग की तरफ से यात्रियों की इस मांग को पूरा कर दिया गया है.वहीं Roadways Department की तरफ से इन बसों को लंबे रूटों पर चलाया जाएगा. अन्य बसों की अपेक्षा यह बसें एक मीटर लंबी होगी और BS- 6 मॉडल बेस्ड होंगी.
इन रूटों पर चलाई जाएंगी नई AC बसें
Hisar डिपो को Total 10 AC वाली बसें मिलने वाली है, इनमें से एक बस डिपो में पहुंच चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि दो बसें मंगलवार तक आ सकती है. आने वाले महीने तक सभी बसें हिसार डिपो में पहुंच जाएगी. इन बसों को दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ आदि लंबे रूटों पर चलाया जाएगा. रोडवेज जीएम की तरफ से आज डिपो अधिकारियों के साथ एक जरूरी बैठक भी की जानी है. इस बैठक में Online Advanced Booking शुरू करने पर विचार विमर्श किया जाएगा. साथ ही AC बसों में एडवांस बुकिंग की सुविधा जरूरी है, इस बारे में भी चर्चा की जाएगी.