Jyotish: मार्च में इन ग्रहों की बदलेगी चाल, इन राशि वालों के बनेंगे सभी रुके हुए काम
ज्योतिष शास्त्र :- वैदिक Jyotish शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समय पर अपनी राशि बदलते रहते हैं. ग्रहो द्वारा राशि परिवर्तन करने से सभी राशियों के जातकों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. इसके कारण देश – दुनिया पर भी ग्रहो की राशि परिवर्तन का असर देखने को मिलता है. ग्रह राशि परिवर्तन के साथ समय – समय पर अपनी चाल भी बदलते रहते है. यानी ग्रह सीधी चाल से उल्टी चाल तथा उल्टी चाल से सीधी चाल भी चलते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि कई ग्रहो की किसी एक ही राशि में युति भी होती है जिसका शुभ तथा अशुभ दोनों तरह का असर देखने को मिलता है.
मार्च में ग्रह बदलेंगे अपनी चाल
आने वाले मार्च महीने में भी ग्रहो की राशि परिवर्तन देखने को मिलेगी. जिसके चलते मार्च महीने में महान पराक्रमी ग्रह मंगल मिथुन राशि में गोचर करेंगे, शुक्र मेष राशि की यात्रा करेंगे तथा बुध मीन राशि में मौजूद होंगे. इसके साथ ही आपको बता दे कि मार्च में 2 ग्रह उदय होंगे और एक ग्रह अस्त भी होगा. इस प्रकार मार्च का महीना कुछ राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है परन्तु उसके साथ ही कुछ राशि के जातकों के लिए परेशानियों से भरा भी हो सकता है . तो चलिए आज हम आपको मार्च के महीने में ग्रहों की चाल किस तरह से और किन – किन राशि वालों को सबसे ज्यादा फायदा देगी इसके बारे में विस्तार से बना बताते हैं.
शनि का कुंभ राशि में उदय
आपको बता दें कि 6 मार्च को न्याय तथा कर्म फल दाता शनि अपनी शरण की राशि में उदित होंगे. शनि देव कुंभ राशि में रात के 11:36 पर उदय होने वाले हैं.
शुक्र का मेष राशि में गोचर
आपको बता दें कि 12 मार्च 2023 को सुख वैभव तथा ऐश्वर्य प्रदान करने वाले ग्रह शुक्र देव मंगल देव के स्वामित्व में आने वाली राशि मेष में प्रवेश करेंगे. शुक्र 12 मार्च 2023 को सुबह 8:13 पर अपनी राशि परिवर्तित करेंगे.
मंगल का मिथुन राशि में गोचर
आपको बता दें कि उजाला तथा पराक्रम के कारक ग्रह मंगल 13 मार्च को सुबह 5:47 पर मिथुन राशि की अपनी यात्रा प्रारंभ कर देंगे.
सूर्य की मीन सक्रांति
सूर्य देव 1 महीने में अपनी राशि बदलते रहते हैं. सूर्य देव की राशि बदलने को मीन सक्रांति भी कहते हैं. आपको बता दें कि 15 मार्च 2023 को सूर्य मीन राशि में आ जाएंगे.
बुध का मीन राशि में गोचर
बुद्धि, वाणी तथा व्यापार के कारक ग्रह बुध 16 मार्च को मीन राशि में सुबह 10:33 पर प्रवेश करेंगे.
बृहस्पति का मीन राशि में अस्त
आपको बता दें कि 28 मार्च को सुबह करीब 9:20 पर शुभ ग्रह मीन राशि में अस्त हो जाएंगे. बृहस्पति के अस्त होने पर कुछ दिनों के लिए विवाहित कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे.
बुध का मेष राशि में गोचर
31 मार्च 2023 को बुध मीन राशि की यात्रा को विराम देते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि बुध राशि परिवर्तन करने के अलावा उदय भी होंगे.
इन 7 राशियों के लिए शुभ समय
आपको बता दें कि मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, तुला, धनु तथा कुंभ राशि के लिए मार्च का महीना बहुत ही शुभ रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में इन राशि वाले जातकों को अच्छी सफलता मिलेगी. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. इसके साथ ही मार्च के महीने में इन राशि के जातकों को रुका हुआ धन भी प्राप्त होगा. इन सात राशि वालों को Career में अच्छी सफलता तथा शुभ सूचना की प्राप्ति होगी. जिन लोगों का कोई कानूनी वाद – विवाद चल रहा है, उसमें भी उन्हें सफलता मिलने की संभावना है.