हरियाणा वासियों को मनोहर सरकार का बड़ा तोहफा, अब घर की रजिस्ट्री पर मिलेगी साइकिल
चंडीगढ़ :- समय के साथ- साथ युवाओं में बड़ी संख्या में नशे की लत लगती जा रही है. नशा एक ऐसी लत है जो एक बार लग जाती है तो इसे छोड़ना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अगर मनुष्य दृढ़ निश्चय के साथ नशे को छोड़ना चाहे तो कुछ मुश्किल नहीं है. हरियाणा के CM मनोहर लाल ने नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा आरंभ की थी जिसका समापन 25 दिन बाद CM सिटी करनाल में 25 September को हुआ. इस साइकिल यात्रा के समापन के अवसर पर CM ने कई बड़ी घोषणाएं की.
पुलिस कर्मियों को दी जाएगी 5 दिन की छुट्टी
साइक्लोथॉन समापन समारोह के दौरान CM नें बोलते हुए कहां कि DGP की तरफ से इस साइकिल यात्रा में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों को 5 दिन की छुट्टी और क्लास वन का Certificate दिया जाएगा. इससे पहले CM ने मंगलवार को Car फ्री डे की घोषणा किया था, जिसके बाद DC सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी साइकिल और पैदल दफ्तर गए थे. इसके अलावा CM नें ग्रामीण इलाकों को छोड़कर सभी Hotel, रेस्तरां, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में हुक्के के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया है.
CM सिटी करनाल में किया गया साइक्लोथॉन का समापन
इसके साथ ही CM नें सभी घर बनाने वाले बिल्डर और HSVP विभाग को प्रत्येक घर के रजिस्ट्री पर एक साइकिल देने का ऐलान किया है. इसके अलावा उन्होंने यमुनानगर दौरे के दौरान हरी झंडी दिखाते हुए कहा था कि प्रदेश के पड़ोसी राज्य के युवाओं में नशे का प्रचलन बहुत अधिक बढ़ गया है. 25 दिनों तक हरियाणा का चक्कर लगाते हुए CM सिटी करनाल में CM मनोहर लाल खट्टर ने यात्रा के समापन की घोषणा की.
नशे के खिलाफ उठाए जा रहा विशेष कदम
CM नें यमुनानगर में कार्यक्रम के दौरान नशे के खिलाफ बोलते हुए कहां कि नशे की Supply चैन को तोड़ना बेहद जरूरी है. हरियाणा में नशे पर नियंत्रण लगाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम पर बेहतरीन ढंग से कार्य किया जा रहा है. जबकि पड़ोसी राज्यों में नशे का प्रचलन बहुत अधिक बढ़ गया है. हरियाणा में साइक्लोथॉन यात्रा के तहत 25 दिन चली इस यात्रा में करीब 115000 युवाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.