Bank Account News: ज्यादा बैंक अकाउंट रखने वालों के लिए आई बुरी खबर, अब खाता बंद करवाने पर देने होंगे इतने रुपये
फाइनेंस :- जैसा कि आपको पता है कि आज के मौजूदा समय में हर व्यक्ति का बैंक में खाता है. इसी दौरान कुछ व्यक्ति तो ऐसे हैं जिनमें एक से ज्यादा बैंकों में अकाउंट है. यदि आपके पास भी कई सारे Saving Account है और आप इनमें से किसी एक को बंद करवाना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं कि एक से ज्यादा बैंक अकाउंट किस प्रकार आपके लिए परेशानियां बढ़ा सकते हैं.
क्या आपके भी है एक से ज्यादा बैंक अकाउंट
जैसा कि आपको पता है कि हर बैंक के अकाउंट को मैनेज करने के अपने कुछ Rules और रेगुलेशन है, हमें भी इसके लिए कुछ मेंटेनेंस फीस और न्यूनतम बैलेंस को अकाउंट में रखना होता है. इसी वजह से एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने पर अधिकतर User की तरफ से जिस अकाउंट का ज्यादा यूज नहीं किया जाता, उसे बंद करना ज्यादा पसंद होता है. क्या आपको पता है कि बैंक अकाउंट बंद करवाने पर भी आपको Charge का भुगतान करना होता है.यह नियम खातों को एक निश्चित समय सीमा के अंदर Closed करवाने के दौरान ही लागू किए जाते हैं.
SBI Bank
यदि आपका अकाउंट भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी कि State Bank Of India में है और आप 1 साल बाद अपने अकाउंट को बंद करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए बैंक की तरफ से आपसे किसी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं वसूला जाता. इसके विपरीत, यदि आप एक साल से पहले अपने खाते को बंद करवाना चाहते हैं तो बैंक की तरफ से आपसे ₹500 + जीएसटी का भुगतान करवाया जाता है.
HDFC Bank
यदि आपका अकाउंट HDFC बैंक में है, तो अकाउंट ओपन करवाने के शुरुआत के 14 दिन के अंदर आप Account बंद करवाते हैं, तो आपसे किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाता. वहीं यदि आप अकाउंट को 15वें दिन से लेकर 12 महीने की अवधि के दौरान बंद करवाएंगे, तो आपको 500 रुपये का क्लोजर चार्ज का भुगतान करना होगा.सीनियर सिटीजन के लिए यह चार्ज 300 रुपये निर्धारित किया गया है. 12 महीने के बाद बैंक की तरफ से किसी प्रकार का कोई Charge नहीं लिया जाता.