First Hydrogen Bus: दिल्ली में शुरू हुई हाईड्रोजन बस सेवा, यात्रियों मे बना खुशी का माहौल
नई दिल्ली :- केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से देश को एक बड़ी सौगात दी गई. बता दे कि Hydrogen से चलने वाली पहली बस की शुरुआत हो चुकी है. प्रदूषण को कम करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम साबित हो सकता है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की तरफ से देश में हाइड्रोजन से चलने वाली First Bus को हरी झंडी दिखाई गई. इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया की शुरुआत में दो बसों को ट्रायल के तौर पर लॉन्च किया गया है. हाइड्रोजन से चलने वाली यह बसें 3 लाख KM से ज्यादा का सफर तय करने वाली है.
देश को मिली पहली हाइड्रोजन बस की बड़ी सौगात
बता दे की Hydrogen से चलने वाली यह बसें एक बार में Maximum 300 किलोमीटर से ज्यादा तक का सफर तय कर सकती है. मौजूदा समय में इन बसों को देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चलाया जा रहा है, परंतु आने वाले समय में इन्हे पूरे देश में भी शुरू किया जा सकता है. इसके लिए प्लान किया जा रहा है. जैसा कि आपको पता है कि पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों की वजह से प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है, इसे रोकने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है. इसी दौरान इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां, एथेनॉल और Other Options पर चलने वाले व्हीकल्स पर भी फोकस किया जा रहा है.
20 साल बाद यह होंगी देश की स्थिति
वास्तव में ग्रीन Hydrogen को रिन्यूवल एनर्जी सोर्स के जरिए तैयार किया गया है. इसके तैयार होने और इस्तेमाल होने में काफी कम पॉल्यूशन होता है. आने वाले 20 सालों में भारत दुनिया भर की 25% एनर्जी की Demand वाला देश बन जाएगा. ऑप्शनल फ्यूल के इस्तेमाल के बाद हमारा देश आने वाले समय में ग्रीन हाइड्रोजन के एक्सपोर्ट में सबसे आगे रहने वाला है. इतना ही नहीं, साल 2050 आते-आते ग्लोबल हाइड्रोजन की डिमांड भी कई गुना बढ़ सकती है.