Jyotish: कभी भी दूसरों को ना बताएं ये 3 सपने, हो जाता है बड़ा अनर्थ
ज्योतिष डेस्क :- आपने अक्सर सुना होगा कि किसी को रात में सपने आते हैं इन सपनों का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है. स्वप्न शास्त्र में हर एक सपने के बारे में बताया गया है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यह सपने हमें भविष्य में होने वाले घटनाओं के बारे में आभास करवाते हैं. कई बार आपने देखा होगा कि लोग रात को आए सपने सुबह दूसरों को बता देते हैं. पर क्या आप जानते हैं स्वप्न शास्त्र में इसे उचित नहीं माना गया है. अगर आप ऐसा करते हैं तो इसकी हानि आपको भुगतनी नहीं होगी.
ज़ब आए मौत से संबंधित कोई सपना
कई लोग सपने में देखते है कि उनकी खुद की या उनके किसी करीबी की मौत हो गई हैं. ऐसा सपना देखने पर घबराहट होना स्वाभाविक हैं और इस बारे में दूसरों को भी बता देते हैं. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ऐसा सपना आए तो आपको घबराना नहीं चाहिए. इस सपने का अर्थ है कि आपके जीवन के सारे संकट शीघ्र खत्म होने वाले हैं. अगर आपको खुद की मौत का सपना आता है तो इसका अर्थ है कि आपकी उम्र लंबी होने वाली है. आप किसी नए काम को शुरू कर सकते हैं. हालांकि इस सपने का जिक्र किसी और से करने से इसका पूरा फल नहीं मिल पाता है.
फूलों के बगीचा का सपना आना
सपने में यदि आपको फूलों का बगीचा दिखता है तो इसे अत्यंत शुभ माना जाता है. यह सपना Life में बड़ी खुशखबरी की तरफ इशारा करता है. सपने में फूलों का बगीचा दिखने का अर्थ है कि आपको आर्थिक समृद्धि मिलने वाली है. यानी कि आपको धन संपत्ति का लाभ मिलने वाला है. साथ ही आपका मान-सम्मान भी बढ़ने वाला है. आपको ध्यान रखना चाहिए कि इस सपने का जिक्र किसी दूसरे से नहीं करना चाहिए वरना इसका Effect कम हो जाएगा.
सपने में चांदी भरा कलश दिखाई देना
यदि आपने सपने में चांदी से भरा कलश देखा है तो यह अत्यंत शुभ है. सपने में चांदी भरा कलश दिखे तो आपको खुशी होनी चाहिए. यह सपना इशारा करता है कि जल्द ही आपके अच्छे दिन आने वाले हैं. यह सपना उज्जवल Future की ओर संकेत करता है. इस सपने का अर्थ है कि आपको जल्द ही सभी Problems से छुटकारा मिलेगा. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक इस सपने के बारे में किसी से कुछ ना कहे क्योंकि इससे यह सपना पूरा नहीं होता है.
nice article