Haryana Weather Update: अब हरियाणा में होगी मानसून की विदाई, जाने अब आगे कैसा रहेगा मौसम
चंडीगढ़, Weather Update :- जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिस वजह से Temperature में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई. हरियाणा राज्य में दक्षिण पश्चिम मानसून ने 26 June को एंट्री की थी. 26 जून से लेकर 26 September तक राज्य में तकरीबन 455 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य बारिश से तकरीबन 6% ज्यादा है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस दौरान आधे से ज्यादा जिलों में Monsoon की बारिश में कमी दर्ज की गई है.
जल्द हरियाणा में हो सकती है मानसून की वापसी
खासकर August व September Months में पश्चिमी हरियाणा के जिलों में ना के बराबर ही बारिश हुई है. अब मौसम विभाग की तरफ से Weather को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अब Monsoon की वापसी जल्द देखने को मिल सकती है. इसके लिए अनुकूल परिस्थितियों भी बन रही है. राज्य के ऊपर एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिस वजह से हवाओं की दिशा में बदलाव देखने को मिल रहा है.
लगातार हो रहा है हरियाणा के मौसम में बदलाव
हवाओं में बदलाव की वजह से 2 October तक मौसम खुश्क रहने की संभावना बनती हुई दिखाई दे रही है. उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने की वजह से दिन व रात के तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. लगातार हरियाणा के Weather में बदलाव देखने को मिल रहा है, अब दिन पहले की अपेक्षा छोटे और रात पहले की अपेक्षा लंबी होने लगी है. आने वाले दिनों में Temperature में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी.