झज्जर न्यूज़

Haryana Best Village: हरियाणा का ये गांव है श्रेष्ठ पर्यटन गांव, पुरे देश में नंबर वन बन लहराया परचम

चंडीगढ़, Haryana Best Village  :- हरियाणा की भाजपा सरकार ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास करती आई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व हुआ यह प्रयास अब रंग दिखने लगा है. विश्व पर्यटन दिवस पर नई दिल्ली के भारत मंडपम में पर्यटन मंत्रालय द्वारा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश के हरियाणा तथा 775 गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

House ghar makan

सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव

हरियाणा के तलवा गांव को कांस्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव 2023 के रूप में मान्यता तथा पुरस्कार से नवाजा गया है. हरियाणा के लिए यह पर्यटन की दृष्टि से एक बड़ी सफलता है. तलवा को 28 राज्य तथा आठ केंद्र शासित प्रदेशों में से प्राप्त 795 आवेदनों में से चुना गया है . भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के द्वारा केंद्रीय नोडल Agency, ग्रामीण पर्यटन तथा ग्रामीण Home Stay द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता 2023 संस्करण का आयोजन किया गया था.

हरियाणा की तलवा गांव की विशेषताएं

जानकारी के लिए आपको बता दे की तलवा गांव पारंपरिक खेती, बागवानी, खाद तथा जल संरक्षण को प्रदर्शित करने वाला गांव है. तलवा गांव के आसपास के Attractions में भिंडावास वन्य जीव अभ्यारणय, सुल्तानपुर पक्षी अभ्यारणय, हरि वन औषधि वाटिका तथा नवग्रह वाटिका आदि क्षेत्र है जो जैव विविधता के Hotspot से घिरे हुए हैं. तलवा गाँव ने सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता के नौ स्तंभों में सर्वश्रेष्ठ मामलों का प्रदर्शन किया है. ग्रामीण पर्यटन के मूल्य तथा प्रथाओं का सर्वोत्तम प्रदर्शन करके तलवा गांव ने अन्य गांव के लिए भी एक मिसाल पेश की है.

ग्रामीण इलाकों में होमस्टे का विकास

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने Farm Tourism Potential पर सेमिनार तथा ग्रामीण इलाकों में Home Stay को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम शुरू किए हैं. यह कार्यक्रम टिकर ताल तथा मोरनी हिल्स पंचकूला में शुरू हुए हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्दी ही यह कार्यक्रम गुरुग्राम, यमुनानगर, रेवाड़ी तथा अन्य जगहों तक भी पहुंच जाएंगे. इन कार्यक्रमों से फार्म मालिकों तथा पर्यटको के बीच दिलचस्पी पैदा की जाएगी.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button