Haryana News: हरियाणा में किसानों व मजदूरों को 10 रूपये में मिलेगा भरपेट खाना, जल्द शुरू की जाएगी अटल कैंटीन
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार अनाज मंडियो में काम करने वाले मजदूर और किसानो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है. हरियाणा सरकार हमेशा से ही किसानो और पशुपालकों के हित में कार्य करती रही है. सोनीपत Mandi से हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड को पिछले वर्ष 9.64 करोड रुपए मार्केट Fees के रुप में मिले थे. जैसा कि आप जानते हैं जल्द मंडियो में बाजरा, कपास और धान की फसल लेकर किसान मंडियो में पहुंचेंगे,जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.
किसानों के लिए रहेंगी ये सुविधा
सोनीपत मंडी को Market फीस के रूप में मिली Fees के बावजूद किसानों को कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही थी. लेकिन किसान समय समय पर सुविधाओं की मांग अधिकारियों से करते रहे हैं. इन्हीं मांगो को ध्यान में रखते हुए विपणन Board की तरफ से किसानों के लिए स्वच्छ पेयजल प्रदान करने के लिए टंकियां की सफाई करवा दी गई है, इसके अलावा फसल का वजन करने के लिए Gate पर कांटे लगाए गए हैं. इसके अलावा अनाज मंडी में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं.
फसलों में नहीं होनी चाहिए नमी
इसके अलावा Board ने किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पानी निकासी के लिए सीवर Line भी दबवा दी है ताकि पानी की निकासी सही ढंग से हो सके. इसके अलावा मंडी के Gate के नजदीक शौचालय बनाया गया है. जबकि मंडी परिसर के अंदर ही शौचालय बनवाने के लिए मार्केटिंग बोर्ड को पत्र लिखा जाएगा. वही फसल खरीद को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए विभाग ने कहा कि फसलों में नमी की मात्रा 14 प्रतिशत से कम होनी चाहिए.
अनाज मंडी में शुरू होगी Atal कैंटीन
इसके अलावा विभाग में किसानों और कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए अनाज मंडी में अटल कैंटीन Scheme शुरू करने का निर्णय लिया है, जिस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह तक किसानों में मजदूरों को Canteen की सुविधा मिल जाएगी. इन कैंटिनो में किसानों को केवल 10 रूपये खर्च मे खाना मिलेगा. इसके अलावा नई अनाज मंडियो का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.