Haryana News: हरियाणा में किसानो को बड़ी राहत, अब इस नुकसान की भरपाई करेगी सरकार अभी करें आवेदन
चंडीगढ़ :- कल हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने चंडीगढ़ में कपास की फसल में हुए नुकसान के संबंध में कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ एक जरूरी Meeting ली. इस Meeting के बाद हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों के लिए एक राहत भरी खबर का ऐलान किया गया है. हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को जरूरी आदेश दिए और कहा कि ई- क्षतिपूर्ति पोर्टल को 1October से Open कर दिया जाए. वहीं किसानों से भी आग्रह किया गया कि अपनी कपास की फसल में हुए नुकसान की जानकारी इस Portal पर उपलब्ध करवाई जाए.
किसानों के लिए किया गया बड़ा ऐलान
साथ ही कृषि मंत्री की तरफ से कृषि विभाग के अधिकारियों को कपास की फसल के नुकसान का आकलन करते हुए जल्द से जल्द Report सरकार के सामने प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए. इस रिपोर्ट के आधार पर ही राजस्व विभाग की तरफ से कपास की फसलों में हुए नुकसान का अनुमान लगाया जाएगा और फिर उसी के आधार पर किसानों को Financial सहायता राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी. अधिकारियों को कपास में गुलाबी सुंडी के प्रकोप से हुए नुकसान की भरपाई के लिए हर गांव में फसल कटाई प्रयोग को दुगना करते हुए चार से आठ करने के निर्देश भी जारी किए गए. जिससे कितना नुकसान हुआ है इसका बिल्कुल सटीक अनुमान लगाया जा सके.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री @JPDALALBJP ने कृषि एंव राजस्व विभाग के अधिकारियों को ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को 1 अक्तूबर से खोलने के निर्देश दिए ताकि किसान अपनी कपास की फसल में हुये नुकसान का ब्यौरा इस पोर्टल पर दर्ज करा सकें।#Haryana #DIPRHaryana
— DPR Haryana (@DiprHaryana) September 28, 2023
जल्द से जल्द किसान उपलब्ध करवाए पोर्टल पर जानकारी
गुरुग्राम में जिन भी किसानों का अभी तक भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा नहीं हुआ है, उनके लिए Government की तरफ से क्लस्टर- दो हेतु हरियाणा फसल सुरक्षा योजना को कपास फसल के लिए भी शुरू किया गया है. 30 September तक कृषि विभाग की वेबसाइट पर किसान अपनी फसल का पंजीकरण नाम मात्र का शुल्क अदा करके कर सकते हैं. इसके अलावा भी मेरी फसल मेरा बोरा पोर्टल को भी तीन दिन तक तुरंत प्रभाव से खोलने का फैसला लिया गया है, जिन किसानों की तरफ से अभी तक भी अपनी फसलों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध नहीं करवाई गई है तुरंत करवाए.