इस बल्लेबाज ने तोड़ दिया बड़े- बड़े प्लेयर्स का रिकॉर्ड, मात्र 9 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी
स्पोर्ट्स डेस्क :- क्रिकेट खेल पूरी दुनिया में ही काफी पसंद किया जाता है. आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जिसने इतिहास रच दिया है. चीन के हांगझू के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में नेपाल और मंगोलिया (Nepal Vs Mongolia) के बीच मैच हुआ जो Record तोड़ मैच साबित हुआ. इस Match में नेपाल के एक 23 वर्षीय खिलाड़ी ने इतिहास बना दिया. हम जिस Player की बात कर रहे हैं उनका नाम दीपेंद्र सिंह है.
इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह का तोड़ा रिकॉर्ड
नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई और दीपेंद्र सिंह ने महज 9 गेंदों में अर्धशतक जड़कर एक शानदार रिकार्ड बना दिया. नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने महज 9 गेंदों में सबसे तेज टी20 Half Century बनाकर रिकॉर्ड Book में अपना नाम दर्ज कर दिया है. इस अद्भुत उपलब्धि ने भारत के महान Allrounder युवराज सिंह ने 2007 टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए 12 गेंदों में बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. इसी के साथ दीपेंद्र सिंह ने युवराज सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
दीपेंद्र ने अपनी घातक पारी से दिया असीमित प्रतिभा का परिचय
दीपेंद्र की इस घातक पारी ने उनकी असीमित प्रतिभा और इच्छानुसार चौके लगाने की क्षमता का जमकर परिचय दिया. रिकॉर्ड को बढ़ाते हुए दीपेंद्र सिंह ने एक पारी में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड भी बना दिया. उन्होंने 520.00 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से Batting करते हुए 10 गेंदों पर 52 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. इसमें उन्होंने आठ छक्के जड़े . उनकी इस पारी के कारण एशियन गेम्स टी20 में मंगोलिया के खिलाफ नेपाल क्रिकेट टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन क्रिकेट हिस्ट्री में हमेशा याद रखा जाएगा.
नेपाल के एक और Batsman ने तोड़ा रिकॉर्ड
इसी के साथ-साथ नेपाल के एक और बल्लेबाज कुशल मल्ल ने अपने अद्वितीय सतक से क्रिकेट जगत को हिला दिया. कुशल ने 34 गेंदों में रिकॉर्ड तोड़ने वाली उपलब्धि प्राप्त की और भारत के रोहित शर्मा और South Africa के डेविड मिलर के पिछले संयुक्त रिकॉर्ड को Break कर दिया, इन्होंने इस रिकॉर्ड को 35 गेंदों में बनाया था.