PPP News: हरियाणा मे इस तारीख तक परिवार पहचान पत्र से पेयजल कनेक्शन जोड़ना जरूरी, नहीं तो पड़ सकते है लेने के देने
हिसार :- जैसा की आपको पता है कि पेयजल कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने के लिए सरकार की तरफ से एक Project चलाया जा रहा है, परंतु जनता की तरफ से प्रदेश सरकार के इस प्रोजेक्ट में किसी प्रकार की कोई भी रुचि नहीं दिखाई जा रही है. इसी वजह से जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से Connection कनेक्टिविटी को PPP से जोड़ने के लिए Deadline बढ़ाने का फैसला लिया गया है. पहले इसकी डेडलाइन 20 September 2023 निर्धारित की गई थी.
इस प्रोजेक्ट को लेकर बढ़ाई गई अंतिम तिथि
अब इस Last Date को बढ़ाकर 15 October करने का फैसला लिया गया है. जन स्वास्थ्य विभाग के SDO कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की तरफ से Government की इस योजना में कोई खास रुचि नहीं ली जा रही है. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वह अपने पेयजल कनेक्शन कनेक्टिविटी को परिवार पहचान पत्र (PPP) के रिकॉर्ड में जरूर Update करवाए. हरियाणा के हिसार जिले में 50000 से ज्यादा पेयजल कनेक्शन है, परंतु अभी तक 20000 के आसपास कनेक्शन Family ID से जोड़े जाने बाकी है.
लगातार इस दिशा में किया जा रहा है कार्य
सरकार की तरफ से परिवार पहचान पत्र का पूरा रिकॉर्ड लाने की तैयारी की जा रही है, आधार की तरह ही अब परिवार पहचान कर पत्र के साथ भी लोगों की पूरी जानकारी दर्ज करवाई जाएगी. इसी दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है. परिवार पहचान पत्र से जुड़े एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता आसान प्रक्रिया से अपने पेयजल कनेक्शन को PPP के जरिए जोड़ सकती है. वहा तैनात स्टाफ की तरफ से कनेक्शन रिकॉर्ड को पीपीपी के साथ Update कर दिया जाएगा.