Ayushman Chirayu Yojana: 3 लाख तक की आय वाले महज 1500 रूपए में ऑनलाइन बना सकते है आयुष्मान कार्ड, यहाँ से चेक करे पूरा प्रोसेस
यमुनानगर, Ayushman Chirayu Yojana :- हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों के Health को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की योजनाएं चलाई हुई है, जिनमें से एक आयुष्मान योजना है. इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को 5 लाख तक का इलाज निशुल्क दिया जाता है. इस Scheme का नाम बदलकर “आयुष्मान चिरायु योजना” किया गया है. पहले इस योजना के अंतर्गत 180000 रुपए से कम Income वाले परिवारों को शामिल किया गया था लेकिन अब यह आय सीमा बढ़ाकर 3 लाख रूपये कर दी गई है.
वार्षिक शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि में हुई बढ़ोतरी
आयुष्मान चिरायु योजना के इच्छुक पात्र 30 September तक आवेदन कर सकते थे. इस योजना के तहत 1 लाख 8 हजार से ऊपर Income वालों को 1500 रूपये वार्षिक भुगतान करना होता है. वार्षिक शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई है, जोकि पहले 30 September तक थी. जिले में चिरायु आयुष्मान योजना के करीब 6 लाख 9 हजार पात्र है. इनमें से करीब 1,25,000 लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक चिरायु Card नहीं बनवाया है.
मोबाइल फोन से भी जमा करवा सकते हैं शुल्क
इतना ही नहीं हरियाणा सरकार द्वारा बनाए जा रहे परिवार पहचान पत्र में भी जहाँ कुछ परिवारों की Income में गड़बड़ है तो कुछ की आईडी में नाम गलत है. इन्हीं गलतियों की वजह से चिरायु आयुष्मान कार्ड योजना बनाना काफी मुश्किल हो रहा है. परिवार पहचान पत्र गरीब परिवारों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. 180000 से ऊपर Income वाले पात्रों को प्रतिवर्ष 1500 रुपए शुल्क के रूप में जमा करवाने होंगे जबकि 1500 रुपए का वहन हरियाणा सरकार करेगी. योग्य उम्मीदवार अपने मोबाइल फोन से भी यह शुल्क जमा करवा सकते हैं.
शुल्क भुगतान करना अनिवार्य
आयुष्मान चिरायु योजना के नोडल अधिकारी डॉ. अश्वनी अलमादी ने बताया कि सरकार ने 1500 रूपये का शुल्क भुगतान करने वाले लाभार्थियों को एक ओर मौका देते हुए 15 October तक का समय बढ़ा दिया है. Chirayu Yojana Haryana डॉट इन पर विभिन्न ऑनलाइन बैंकिंग मोड, नेट मोड, डेबिट Card, क्रेडिट Card और UPI के माध्यम से लाभार्थी अंशदान कर पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके अलावा लाभार्थी नजदीकी CSC केंद्र से भी Payment कर सकता है.