हरियाणा में BPL राशन कार्ड वालो को मनोहर सरकार का बड़ा तोहफा, अब इतने हजार रूपए तक बिल आने पर भी नहीं कटेगा कार्ड
चंडीगढ़ :- हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री ने BPL कार्ड धारकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. पहले परिवार पहचान पत्र में शामिल 1.80 लाख रुपए की आय वाले व्यक्ति को बिजली बिल 12000 रूपये होने पर BPL Card के लाभ से वंचित कर दिया जाता था. परंतु अब CM ने इस स्लैब को समाप्त कर दिया है, इससे बिजली बिल की बाध्यता समाप्त हो गई है. यह सब मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में एक समारोह में लोगो को संबोधित करते हुए बताया है.
सरकार ने शुरू किए पेंशन भत्ते
मुख्यमंत्री ने बताया कि वृद्धावस्था विधवा तथा विकलांग सहित अनेक श्रेणियां के लिए सामाजिक सुरक्षा Pension और भत्ते सरकार ने Start किए हैं.सरकार ने विदेश में युवाओं के लिए नौकरी के अवसरों को सुविधाजनक बनाने के लिए विदेश निगम विभाग भी बनाया है. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य ऊर्जा एवं भारी उद्योग मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा पर बल देते हुए उनके समर्पण की प्रशंसा की.
पुलिस में 11% महिला कर्मियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के महत्व को बताते हुए कहा कि अब Jobs बिना किसी भ्रष्टाचार के योग्यता के आधार पर दी जा रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल तथा सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है और महिला अधिकारियों तथा कर्मियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ पुलिस बल को मजबूत बनाया गया है. हरियाणा राज्य ने Police में महिलाओं की संख्या 6% से बढ़कर 11% कर दी है तथा आगे इसको 15% करने की संभावना है.