Haryana Weather News: हरियाणा में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, अब इस दिन से फिर बरसेंगे मेघा
चंडीगढ़ :- हरियाणा राज्य में मानसून लगभग खत्म हो चुका है. पिछले कुछ दिनों में हरियाणा में बारिश देखने को नहीं मिली है तथा आगे भी बारिश न होने की संभावना बताई जा रही है. इसके साथ ही हरियाणा में सुबह – शाम के मौसम में भी परिवर्तन दिख रहा है. सुबह के समय अब हल्की धुंध भी होने लगी है, जिससे लोगों को थोड़ी सी ठंड का एहसास हो रहा है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
Weather Department द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक 29 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक राज्य में बारिश की संभावना नहीं है. इससे किसानों को लाभ मिलेगा. किसानों को बारिश के कारण फसल में नुकसान का डर सता रहा था. इससे पहले भी किसान बारिश के कारण काफी नुकसान उठा चुके हैं. मौसम विभाग के द्वारा दिए गए इस पूर्वानुमान से किसानों को राहत की सांस मिली है.
तापमान में आई गिरावट
बीते दिनों से हरियाणा राज्य के दिन के तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. रविवार को हिसार में तापमान 36.6 Degree Celsius दर्ज किया गया है, जो शनिवार के तापमान से लगभग 2 डिग्री कम है. हरियाणा राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस पंचकूला में दर्ज किया गया है.