Jyotish: अंगुली में पन्ना धारण करने से पहले जान ले फायदे और नुकसान, वरना कुछ ही दिनों में हो जायेंगे कंगाल
नई दिल्ली, Jyotish :- अक्सर लोग अपने जीवन को सफल बनाने के लिए कई तरह के रत्न धारण करते है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये रत्न आपके जीवन को प्रभावित करते है और काफ़ी असर डालते है. रत्न कई तरह के होते है जो अलग अलग कार्यों के लिए धारण किये जाते है. पन्ना भी उन्ही में से एक है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है.
बेहद कीमती और अमूल्य
यह एक बेहद कीमती और अमूल्य रत्न है. आज हम आपको जानकारी देंगे कि इसे पहनने के क्या लाभ और नुकसान है. अंग्रेजी में पन्ना रत्न को एमराल्ड स्टोन (Emerald Stone) कहते है. पन्ना रत्न का रंग हरा होता है. पन्ना रत्न धारण करने वाले जातक की सभी इच्छाएं पूरी होती है और साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति भी होती है.
रत्न धारण करने से होने वाले लाभ
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब कोई जातक पन्ना रत्न धारण करने के बारे में विचार कर रहा है, तो उस व्यक्ति को रत्नधारण करने के नियमों के बारे में पता होना बहुत जरूरी है तभी आपको Benefit मिल सकता है. कहा जाता है कि पन्ना रत्न सही नियम से धारण करने से व्यक्ति की सारी मनोकामना पूर्ण हो सकती है.ऐसी मान्यता है कि पन्ना रत्न धारण करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है तथा जातक को संतान सुख मिलता है. कहते है कि जो जातक पन्ना रत्न धारण करता है वह झूठ का सामना डट कर सकता है. पन्ना रत्न धारण करने से खर्चे में कमी होती हैं, इसके साथ ही बेवजह खर्च भी नहीं होता है.
सही नियम से नहीं किया धारण तो हो सकता है नुकसान
ऐसी मान्यता है कि जो जातक पन्ना रत्न को सही नियम से धारण नहीं करते हैं, उन्हें इसके नकारात्मक प्रभाव भी झेलने पड़ सकते हैं. सही नियम से न धारण करने पर एक दूसरे से लड़ाई-झगड़े होते रहते है. कहा जाता है कि जो जातक छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़े करने लगते हैं, उन्हें कभी भी पन्न रत्न नहीं धारण करना चाहिए. जिस जातक को कोई Allergy होती है, उसे भी कभी पन्ना रत्न नहीं धारण करना चाहिए.