Haryana Newsअम्बाला न्यूज़इंडियन रेलवे

Indian Railway: कालका शिमला ट्रैक पर ढाई महीने बाद दौड़ी टॉय ट्रेन, अब यात्री फिर ले सकेंगे सफर का आनंद

अंबाला, Indian Railway :- कालका से शिमला जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. कुछ महीना पहले हुई तेज बारिश और बाढ़ के कारण रेलवे Track पर मरम्मत कार्य चल रहा था जिस वजह से विश्व धरोहर Train कालका- शिमला के संचालन पर 10 July से रोक लगी हुई थी. एक बार फिर पूरे ढाई महीने बाद कालका- शिमला का संचालन शुरू कर दिया गया है. Indian Railway ने चैटॉग के बीच पुल सहित 352 स्थानो को दुरुस्त कर दिया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

train 3

20 मीटर की दूरी पर लगाए गए गार्डर 

Indian Railway ने जेटॉग के बीच पुल सहित 352 स्थानो को दुरुस्त किया है और 5 सपैन आर्च ब्रिज स्थापित किए गए है. इसके अलावा प्रत्येक 20 मीटर की दूरी पर Steel के गार्डर लगाए गए हैं जो बारिश में पुल को नुकसान होने से बचाएंगे. अंबाला मंडल के Rail प्रबंधक मनदीप सिंह भाटिया के कुशल मार्गदर्शन से इसका मरम्मत कार्य जोरो शोरो से किया गया.

चरणबद्ध तरिके से किया गया ट्रेन सेवा को बहाल 

जानकारी के लिए बता दे कि इस मंडल पर ट्रेनो का संचालन चरणबद्ध तरीके से बहाल किया गया था. पहले चरण में 5 September को कालका और कोटि के बीच, दूसरे चरण में कालका से तारा देवी के बीच 25 सितंबर को Toy ट्रेन का संचालन किया गया. जबकि 2 October को कालका से शिमला तक पुल नंबर 800 से निकलने वाली ट्रेन का परीक्षण किया गया. इसी तरह 3 October को कालका- शिमला सेक्शन पर Train सेवा को बहाल कर दिया गया था.

ट्रैन सेवा समय सारणी 

कालका से सुबह 3:45 बजे गाड़ी संख्या 04543 प्रस्थान करके 9:05 बजे शिमला पहुंचेगी. इसके बाद यही गाड़ी संख्या शिमला से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान करेगी और रात 8:10 कालका पहुंच जाएगी. इसी तरह सुबह 4:45 बजे गाड़ी संख्या 04506 कालका से प्रस्थान करके 10:05 बजे शिमला पहुंचेगी. इसके अलावा दोपहर 12:00 बजे गाड़ी संख्या,04505 अनारक्षित ट्रेन सेवा शिमला से प्रस्थान करके शाम 5:15 कालका पहुंचेगी. इसके अलावा कालका से सुबह 5:45 बजे गाड़ी संख्या 52451 प्रस्थान करके सुबह 10:50 बजे शिमला पहुंचेगी.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button