Fact Check: हरियाणा में HKRN चपरासी भर्ती की लिस्ट जारी, यहाँ से चेक करे आपका नाम
चंडीगढ़ :- हरियाणा कौशल रोजगार निगम की तरफ से बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहें है. बहुत से युवाओं ने इसके लिए Registration किया है. सरकार का कहना है कि इस निगम के जरिये बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा. हरियाणा सरकार ने हाल ही में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) की स्थापना की है जिसके माध्यम से सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, वैधानिक संस्थाओं, राज्य विश्वविद्यालयों और सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, सांविधिक संस्थाओं, राज्य विश्वविद्यालयों और आउटसोर्स श्रेणी की सेवाओं की Contract जनशक्ति को कार्यरत किया जा रहा है.
भ्रष्टाचार रोकने के लिए उठाया गया यह कदम
HKRN पोर्टल hkrnl.itiharyana.gov.in कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करेगा. पहले DC Rate/Contract कर्मचारियों की भर्ती संबंधित विभाग करता था जिसकी भर्ती प्रक्रिया में काफी भ्रष्टाचार होता था और पारदर्शिता की कमी होती थी. इस समस्या से निजात पाने के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम को लॉन्च किया है ताकि संविदा कर्मचारियों की भर्ती में कोई पक्षपात न हो. 18-42 वर्ष तक के अभ्यर्थी यहाँ Registration कर सकते है.
Viral Peon List पूरी तरह फर्जी
हरियाणा में HKRNL द्वारा चपरासी भर्ती की List घोषित होने की सूचना चर्चा में है. कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह ख़बर Viral हो रही है. लेकिन अब हरियाणा DIPR की ओर से इस फर्जी खबर को लेकर सच्चाई बताई गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह लिस्ट बिल्कुल फर्जी है.
HKRNL से Peon भर्ती की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है। यह लिस्ट फेक है। #HKRNL ने इस तरह की कोई लिस्ट जारी नहीं की है।#Haryana #DIPRHaryana #FactCheck #FakeNews #FactCheckDIPRHaryana pic.twitter.com/TlBMFzbV7Q
— Fact Check Haryana (@FactCheckDIPR) February 25, 2023
HKRNL से Peon भर्ती की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है. यह लिस्ट फेक है. #HKRNL ने इस तरह की कोई लिस्ट जारी नहीं की है.
GJU university की लिस्ट को किया जा रहा है Viral
आपको बता दें कि जिस लिस्ट को HKRNL की Peon List बनाकर वायरल किया जा रहा है वास्तव में वह Peon वाली लिस्ट 2016 में GJU यूनिवर्सिटी के फॉर्म भरे गए थे उन Candidates की फॉर्म भरे हुए की लिस्ट है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम की तरफ से इस प्रकार की कोई भी लिस्ट जारी नहीं की गई है.
TKa