Ambala News: अब अंबाला कैंट के रोड होंगे चकाचक, गृह मंत्री ने मंजूर करी 44 करोड़ की राशि
अंबाला :- अंबाला, Cantt निवासियों के लिए एक बड़ी खबर है. आपको बता दे कि जल्द ही अंबाला कैंट की सड़कें चकाचक नजर आएंगी. करोड़ों रुपए की लागत से इन्हें सुंदर बनाया जाएगा. गृह मंत्री अनिल विज ने सड़कों की मरम्मत के लिए 44 करोड़ रुपए की राशि के लिए स्वीकृति दिलवाई है, जिसके बाद अब जल्द मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा. सड़कों की मरम्मत के लिए अलग से नगर परिषद ने Tender लगा दिए हैं.
नगर परिषद के माध्यम से की जाएगी मरम्मत
नगर परिषद के जरिये 44 करोड़ रुपए की लागत से 240 सड़कों, गलियों एवं अन्य छोटे-बड़े मरम्मत का काम किया जाएगा. जिससे अंबाला कैंट की जनता को राहत मिलेगी. इस राशि से अंबाला कैंट के सभी वार्डों की सड़कों की मरम्मत की जाएगी. इन सड़कों में मुख्य मार्ग के साथ-साथ छोटी-मोटी Roads भी शामिल होंगी. इस Amount के जरिये 240 से ज्यादा विभिन्न मरम्मत कार्य किये जायेंगे. जिसको लेकर नगर परिषद ने रूपरेखा बनाने की शुरुआत कर दी है. गुडगुडिया नाले से ग्वाल मंडी तक 12 Cross Road का हिस्सा भी नया बनेगा.
इन रास्तों का किया जाएगा मरम्मत व सौंदर्यकरण
इस काम के लिए लगभग एक करोड़ रुपए राशि की स्वीकृति मिल चुकी है और इसके टेंडर भी नगर परिषद ने लगा दिए गए हैं. वहीं, सदर क्षेत्र में 3 करोड़ रुपए की लागत से DC रोड की मरम्मत एवं इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा. वहीं, 19 करोड़ के ख़र्च से नगर परिषद की तरफ से पहले सड़कों की मरम्मत के टेंडर जारी किए गए हैं, जिनमें सदर क्षेत्र की सड़कों में Outer लार्जर रोड, विभिन्न क्रॉस रोड, हिल रोड, शास्त्री कॉलोनी व अन्य सड़कों की मरम्मत शामिल है. इसके अतिरिक्त रामगढ़ माजरा से बोह रोड, इंदिरा पार्क पुलिया से विजय रतन चौक तक रोड, कलरहेड़ी से टुंडला तक रोड सहित अन्य कई रोड की Maintance की जाएगी.