Haryana News: हिसार और भिवानी में रेलवे ब्रिज किए जाएंगे ऊंचे, फिर रफ्तार पकड़ेंगी डबल कंटेनर मालगाड़ियां
चंडीगढ़ :- हिसार के रास्ते पंजाब तक जाने वाली मालगाड़ियों के रास्ते में एक रुकावट है.दरअसल Double Container मालगाड़ियों के लिए हिसार तथा भिवानी का रेलवे पुल नीचा पड़ गया है. अतः अब इन दोनों पुलों को ऊंचा किया जाएगा ताकि मालगाड़ी की Double Container ट्रेन को इस रास्ते पर चलाया जा सके. वर्तमान समय में पुल नीचा होने के कारण कंटेनर रखकर गाड़ियां इस रास्ते से निकल नहीं पाती है. रेलवे के द्वारा इसके लिए सर्वे कर लिया गया है तथा इस पर जल्द ही काम शुरू हो सकता है.
हिसार और भिवानी के यह पल होंगे ऊंचे
रेलवे के द्वारा हिसार के जिंदल पुल तथा भिवानी के सिटी पुल को ऊंचा उठाने का निर्णय लिया गया है. इस फैसले से दिल्ली, रेवाड़ी तथा अन्य जगह से भिवानी होते हुए मालगाड़ियां हिसार के रास्ते रायपुर स्टेशन की तरफ से पंजाब जा सकेगी. इन दोनों पुलों की ऊंचाई को लेकर Survey पूरा किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि पुराने पुल में कोई तोड़फोड़ नहीं होगी बल्कि इनके पिलर के पास से ही पुल को उठाया जाएगा.
रेलवे पुलों को उठाया जाएगा इतना ऊंचा
मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि रेलवे पुल की ऊंचाई बढ़ाने पर उसके साथ लगने वाली सड़कों को भी रेलवे के Level तक ऊंचा किया जाएगा. वर्तमान समय में भिवानी के सिटी पुल की ऊंचाई 6.7 मीटर है तथा हिसार के जिंदल पुल की ऊंचाई 6.7 मीटर है. इन दोनों पुलों को करीबन 1.3 मीटर तक ऊंचा करके 8 मीटर तक ले जाने का फैसला किया गया है. इन पुलों का ऊंचा उठने के बाद इनसे Double Container Train आराम से निकल सकेगी.