Vastu Tips: क्या आपके घर में भी रोज होते है सास बहू के झगडे, तो आज ही घर में लगाये ये तस्वीर रिश्ता होगा शक्कर जैसा मीठा
वास्तु शास्त्र, Vastu Tips :- हम लोग प्रकृति की पूजा करते हैं. पेड़ – पौधे, पशु – पक्षी, नदियां, पहाड़, झरने आदि सभी का हमारी जिंदगी में एक महत्वपूर्ण स्थान होता है. पक्षियों की चहचहाट और उनकी सुंदरता प्रकृति के सौंदर्य में चार चांद लगा देती है. पक्षियों की चित्रित तस्वीर घर में Positive Energy को बढ़ावा देती है और वातावरण को Harmonious बनाने में सहायता करती हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ पक्षियों की तस्वीर घर के वातावरण में सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करती हैं. यदि आप भी अपने घर में पक्षियों की तस्वीर लगाएंगे तो इससे आपकी सोई किस्मत के ताले खुल जाएंगे. आज हम आपको बताते हैं कि कौन से पक्षी की तस्वीर लगाने से क्या फायदा होता है.
नीलकंठ पक्षी
नीलकंठ पक्षी को हमारे यहां महादेव का प्रतिरूप माना जाता है. नीलकंठ पक्षी की तस्वीर को घर में Energy और Peace के प्रतिक के रूप में देखा जाता है. नीलकंठ पक्षी की तस्वीरों को घर की उत्तर – पूरब दिशा अर्थात ईशान कोण में लगाना चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र के मुताबिक इस क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा अधिक होती है. ईशान कोण को वास्तु शास्त्र में ऊर्जा का स्रोत माना जाता है और यह घर को Positivity से भर देता है.
मोर
वास्तु शास्त्र में मोर को प्रेम सुंदरता और अद्वितीयता का प्रतीक माना गया है. मोर की आकृति, उसके खूबसूरत पंख तथा उसके प्राकृतिक रंगों की प्रतिष्ठा की जाती है. यदि आप मोर की तस्वीर घर के उत्तर और दक्षिण दिशा में लगाएंगे तो इससे आपके घर का माहौल रंगीन हो सुंदर हो जाएगा. माना जाता है कि जिन पति – पत्नी के बीच ज्यादा झगड़े होते हैं वह मोर की तस्वीर लगाकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.
गौरैया
वास्तु शास्त्र के अनुसार गौरैया को खुशियों तथा साधारणता का प्रतीक कहा जाता है. घर में गौरैया का प्राकृतिक रूप से आना खुशी और सुख का संकेत माना जाता है. कहा जाता है कि गौरैया की तस्वीर को घर की पूर्व दिशा में लगाना चाहिए क्योंकि पूर्व दिशा सूर्य की ओर जाती है और विशेष रूप से सुबह के समय खुशियां लेकर आती है. इससे घर में Positive ऊर्जा बढ़ती है और खुशियां घर की तरफ आकर्षित होती है. गौरैया की तस्वीर घर में लगाने से घर के झगड़े खत्म होते हैं तथा घर के सदस्यों में आपसी प्यार बना रहता है.