Sapna Ka Dance Video: Sapna Choudhary ने अपने ठुमकों से सबको बना दिया दीवाना, ताऊ भी ले गया खूब मजे
मनोरंजन डेस्क :- हरियाणा की डांसिंग क्वीन (Dancing Queen) Sapna Choudhary को कौन नहीं जानता. अपने डांस के बाद होते सबके दिलों पर राज करने वाले सपना आज देश-विदेश में छा चुकी है.Sapna Choudhary ने अपने करियर की शुरुआत रागनी गाकर की थी लेकिन आज वह सफलता की ऊंचाई पर जा चुकी है. न सिर्फ हरियाणा बल्कि आसपास के राज्य और देश-विदेश में भी Sapna Choudhary Dance के काफी चाहने वाले हैं. सपना चौधरी के Fanlist में हर उम्र वर्ग के लोग शामिल हैं.
Bigg Boss का रह चुकी है हिस्सा
न सिर्फ पुरुष, बल्कि महिलाएं भी सपना चौधरी की फैन है. सपना की Fan Following का अंदाजा उनके किसी भी Stage Show से लगाया जा सकता है. ज़ब भी उनका कोई स्टेज शो होता है लाखों की भीड़ उनके प्रोग्राम को देखने पहुँचती है. सपना चौधरी Bigg Boss का हिस्सा भी रह चुकी है इसके बाद उनकी Popularity और भी ज्यादा बढ़ चुकी है. इस साल सपना चौधरी ने दुनिया के सबसे मशहूर फिल्म फेस्टिवल कांस फिल्म फेस्टिवल में भी भाग लिया. यह पल हर भारतीय के लिए गर्व भरा था.
Viral हो रहा है नया डांसिंग वीडियो
इस Festival में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने ट्रेडिशनल ड्रेस में एंट्री की जिसकी वजह से सभी की निगाहें उन पर ठहरी हुई थी. हर कोई उन्हें बस देखता रह गया. सपना चौधरी के गाने नए हो या पुराने हमेशा Social Media पर वायरल होते रहते हैं. दर्शक भी इन पर जमकर प्यार लुटाते हैं. इन दिनों सपना चौधरी का एक गाना काफी तेजी से सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है.
गुलाबी सूट में लग रही है बेहद खूबसूरत
सपना चौधरी का यह गाना काफी वायरल हो रहा है. इस गाने को देव कुमार देव और सिनम कैथोलिक ने मिलकर अपनी आवाज़ दी है. इस गाने को काफी वक्त पहले15 जनवरी 2017 को Music Hit नाम की यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था. डांस वीडियो में आप देखेंगे कि सपना चौधरी ने गुलाबी रंग का पटियाला सूट पहना है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. इसके साथ ही उनके Dancing Moves लोगों की दिलों की धड़कन बढ़ा रहे हैं. अगर आपने अभी तक इस डांसिंग Video को नहीं देखा है तो आप भी इसे देख सकते हैं.