Mobile Disadvantage: Mobile फोन बने हर घर में कलह का कारण, लाखों घरों में तलाक तक की नौबत
चंडीगढ़ :- आजकल Mobile Phone ने लोगों के बीच की दूरी को लगभग खत्म ही कर दिया है. अब आप हजार किलोमीटर दूर होते हुए भी Video Call तथा Voice Call के माध्यम से अपनों के बीच रह सकते हैं. आजकल शादी के बाद भी लड़की सारा दिन अपने घर वालों से बातचीत कर सकती है. परंतु ऐसे में देखा जाता है की लड़की अपने मायके वालों, ख़ासकर अपनी मां से ज्यादा जुड़ी रहने के कारण ससुराल वालों के साथ अच्छे से रिश्ता नहीं बना पाती है.
फोन बन रहे रिश्ते टूटने का कारण
आजकल लड़कियां Phone पर अपनी मां से ससुराल में हुई हर छोटी – बड़ी बात बताती है. मां का हस्तक्षेप होने पर शादी होकर नए घर में आई लड़की अपने पति तथा ससुराल पक्ष के साथ अच्छा रिश्ता नहीं बन पाती है. शादी के बाद भी लड़की अपनी मां के दिए निर्देशों के अनुसार काम करती है, जिसके कारण सैकड़ो घर बसाने से पहले ही बिखरने लगते हैं. इस सबसे रिश्ते इस कदर उलझते हैं कि कई बार तलाक तक की नौबत आ जाती है.
मायके के हस्तक्षेप से ससुराल में अनबन
पंचायत तथा कुटुब न्यायालय कोडरमा, गिरिडीह में देखने से पता चलता है कि ज्यादातर मामलों में मायके वालों के लगातार हस्तक्षेप के कारण रिश्ते टूटते नजर आते हैं. Mobile Phone रिश्तो को बनने से पहले ही बिगाड़ने लगते हैं. बहुत से मायके वाले अपनी बेटी को गलत शिक्षा देते हैं. मायके वाले अपनी बेटी को ज्यादा अधिकार संपन्न बनाने के लिए हर किसी को अपनी उंगली पर नाचने के तरीके बताते रहते हैं. इससे नवदंपति के जीवन पर बुरा असर पड़ता है और उनका रिश्ता खराब हो जाता है. इस सब के फलस्वरुप शादीशुदा लड़की अपना घर नहीं बसा पाती. पंचायत तथा न्यायालय में पाया जाता है कि रिश्ते तोड़ने में मां की भूमिका संदेशस्पद है.