बहादुरगढ़ की बहू ने लड़कियों के लिए पेश की नई मिसाल, मैसेज आईकॉन इंडिया का किताब किया नाम
बहादुरगढ़ :- हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. भारत के छोटे गांव की बेटियां भी किसी से कम नहीं है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है. यहां की बेटियां जो ठान लेती है, उसे करके दिखाती है. यह बहादुरगढ़ के बामनोली गांव की बहू आशा सिंगला ने साबित करके दिखाया है. बामनोली गांव की बहू आशा सिंगला ने Mrs Icon India का खिताब अपने नाम किया है. साथ ही आशा को खूबसूरत मुस्कान के Award से भी सम्मानित किया गया है. आशा ने Modeling की दुनिया में यह मुकाम हासिल कर गांव की लड़कियों के लिए मिसाल पेश की है.
मॉडलिंग के शौक ने दिलाया खिताब
आशा ने बताया कि उनका शुरू से ही Fashion की तरफ Interest था. आशा Graduation की पढ़ाई Complete करके Makeup Artist बनी. आशा की शादी बामनोली गांव की गौरव सिंगला से हुई है जो एक बड़ी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर है. आशा ने बताया कि Makeup Artist का काम करते हुए उन्हें Modeling का ऑफर मिला. 30 सितंबर को हयात होटल जनकपुरी दिल्ली में आयोजित Mrs Iconic India में आशा ने Mrs Icon India का खिताब जीता. उन्हें डॉक्टर निशा यादव ने Crown पहनाया.
गांव ने किया भव्य स्वागत
Mrs Icon India के साथ – साथ आशा को खूबसूरत मुस्कान के Award से भी सम्मानित किया गया है. जब आशा यह खिताब जीत कर अपने गांव लौटी तो गाँव वालों ने उनका भव्य स्वागत किया. आशा ने बताया कि उनके परिवार जनों ने हमेशा ही उनका हौसला बढ़ाया है. यह घर वालों का साथ ही है कि मुझ जैसी छोटे गांव की लड़की इस मुकाम पर पहुंची है. इसके साथ ही आशा ने कहा कि मेहनत और लगन से सभी सपने सच हो जाते हैं. माता – पिता को भी अपनी बेटियों पर भरोसा कर उनको Support करना चाहिए.
गांव की लड़कियों के लिए प्रेरणा
आशा की इस उपलब्धि से गांव की परवरिश में पलने – बढ़ने वाली बेटियों को प्रेरणा मिलेगी. जो लड़कियां छोटे गांव में रहते हुए बड़े सपने देखती है, अब वह अपने सपनों को साकार करने की हिम्मत जुटा पाएंगी . जानकारी के लिए आपको बता दे की आशा का एक 4 साल का बेटा भी है. गांव के सरपंच जितेंद्र उर्फ कला, धनपति देवी और चरण सिंह के साथ अन्य ग्रामीणों ने आशा का जोरदार स्वागत किया.