Panchkula News: हरियाणा के इस जिले में जलाया जाएगा देश का सबसे बड़ा रावण, 3 महीने में इतने रूपए में बनकर हुआ है तैयार
पंचकूला, Panchkula News:- फिलहाल पितृ पक्ष जारी है, इसके बाद नवरात्रों की शुरुआत होगी. नवरात्रों के बाद पूरे देश में दशहरे का त्यौहार मनाया जाएगा. जैसा कि आप सभी जानते हैं दशहरे के मौके पर रावण का पुतला जलाया जाता है जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होता है. आज हम आपको एक ऐसे ही समाजसेवी के बारे में बता रहे हैं जो दशहरे पर रावण का पुतला बनाते हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं वह है हरियाणा के तेजिंदर सिंह चौहान. तेजिंदर लगभग हर वर्ष समाजसेवी संस्थाओं और अपने Workers के साथ मिलकर रावण का पुतला तैयार करते है.
Limca Book Of Records में दर्ज है Record
इनके द्वारा बनाया गया पुतला आम रावण के पुतलों से अलग होता है. तेजिंदर सिंह चंडीगढ़ के धनास इलाके में 221 Foot का रावण का पुतला बनवा चुके हैं जो एक रेकॉर्ड है और यह लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है. तेजिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने काफी साल पहले शौकिया तौर पर अपने इलाके बराड़ा में वर्कर्स के साथ मिलकर रावण के पुतले को बनाना शुरू किया था. जब उन्हें बराड़ा का Ground छोटा पड़ने लगा तो वें चंडीगढ़ और पंचकूला की तरफ बढ़े. 5 साल पहले भी पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में उन्होंने सबसे बड़ा रावण का पुतला बनाया था.
पंचकूला में जलेगा विशालकाय रावण का पुतला
तेजिंदर ने बताया कि 2014 से लेकर लगातार 2016 तक वह अपनी उपलब्धि को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवा चुके हैं. तेजिंदर ने कहा कि इस बार माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला रामलीला ड्रामेटिक क्लब और श्याम परिवार संस्था इसका खर्च उठा रही है और सबसे बड़ा रावण बनाने में मदद कर रही है. माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी अमित गोयल ने बातचीत के दौरान कहा कि समाजसेवी संस्थाएं दशहरे के मौके पर यहां रावण दहन का कार्यक्रम करती है.
पुतले को बनाने में लगा 3 महीने का वक्त
जब भी वह तेजिंदर चौहान को यहां याद करते हैं वह उसी वक़्त अपना अमूल्य समय निकालकर यहां अपने वर्कर्स के साथ रावण के पुतले को बनाते है. अबकी बार उन्होंने 171 फीट लंबा पुतला तैयार किया है.इसके लिए उन्हें 3 महीने का वक़्त लगा.