सोनीपत न्यूज़

Sonipat News: सोनीपत जिले को बड़ी सौगात, जिले मे सिटी बस सेवा ने पकडी रफ्तार

सोनीपत :- जैसा कि आपको पता है कि एनसीआर में वायु गुणवत्ता का गिरता स्तर परेशानी का सबक बना हुआ है. अब इस स्थिति से निपटने के लिए NGT ने ग्रेप नियम लागू किए हैं. इन नियमों के तहत Sonipat में वाहनों का दबाव कम करने के लिए अब रोडवेज विभाग ने सिटी बस शुरू करने के आदेश भी जारी कर दिए गए. इन आदेशों का पालन करते हुए आज से शहर में City Bus Service सेवा भी शुरू हो चुकी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bus 6

अब शहर में कम होगा वायु प्रदूषण का स्टार 

शहर में इस बस सेवा को शुरू करने के बाद अब लोगों को ऑटो या ई रिक्शा पर निर्भरता कम होगी, वह 15 रुपये किराया देकर सिटी बस में ही सफर कर पाएंगे. रोडवेज ने शहर वासियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस बस सेवा को शुरू करने का फैसला लिया था. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह बस सोनीपत बस अड्डे से सुबह 6:30 बजे चलती है और बहालगढ़ पहुंचाती है . दोपहर तक बस 6 चक्कर लगाएगी और रोजाना 2 बजे गोहाना बाईपास से सोनीपत बस अड्डे पर पहुंचेगी. इस बस सेवा को शुरू करने का एक और फायदा भी मिलने वाला है कि शहर में अब वाहनों का दबाव कम होगा.

रोडवेज अधिकारियों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि शुरू की गई सिटी बस सेवा में अधिकतम किराया 15 रुपये और न्यूनतम किराया 10 रुपये निर्धारित किया गया है. अब तक यदि किसी व्यक्ति को गोहाना बाईपास से बहालगढ़ जाना होता, तो पहले ऑटो में बस अड्डे तक 15 रुपये देने होते थे. फिर वहां से दूसरा ऑटो लेना होता था, अब वह महज 15 में ही सिटी बस के जरिए सफर कर पाएगे. साथ ही बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने में भी सहायता मिलेगी, इसी को देखते हुए इस City Bus Service को शुरू किया गया था.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button